कैटरीना-विक्की शादी : तीन दिवसीय समारोह के लिए राजस्थान पहुंचे मेहमान

By भाषा | Updated: December 7, 2021 18:43 IST2021-12-07T18:43:47+5:302021-12-07T18:43:47+5:30

Katrina-Vicky wedding: Guests arrived in Rajasthan for a three-day ceremony | कैटरीना-विक्की शादी : तीन दिवसीय समारोह के लिए राजस्थान पहुंचे मेहमान

कैटरीना-विक्की शादी : तीन दिवसीय समारोह के लिए राजस्थान पहुंचे मेहमान

जयपुर, सात दिसंबर बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्मी जगत के उनके खास दोस्त और अन्य मेहमान राजस्थान पहुंच चुके हैं।

मेहंदी की रस्म के साथ मंगलवार को शुरू होने वाला तीन दिवसीय शादी समारोह 10 दिसंबर तक सवाई माधोपुर जिले के लग्जरी होटल में तब्दील किए गए एक किले में आयोजित होगा।

इससे पहले कैटरीना और विक्की अपने परिवारों के साथ सोमवार रात को जयपुर पहुंचे थे, जिसके बाद 15 से अधिक कारों के काफिले में वे लोग सीधे सवाई माधोपुर में शादी समारोह स्थल के लिए रवाना हो गए।

शादी समारोह में शामिल होने के लिए फिल्मकार कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, ‘धूम 3’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य, ‘बंटी और बबली 2’ की अभिनेत्री शरवई वाघ के अलावा नेहा धूपिया और अंगद बेदी मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचे।

शादी समारोह से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। यह समारोह दोनों के लिए बेहद खास होने जा रहा है।

कैटरीना के परिवार में उनकी मां, बहनों और भाइयों समेत अन्य सदस्य शादी में शामिल होने के लिए लंदन से राजस्थान आए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसिद्ध पार्श्व गायक शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, पंजाबी गायक गुरदास मान भी जयपुर पहुंच चुके हैं। ये सभी कलाकार शादी समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे।

प्रशासन की ओर से शादी समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Katrina-Vicky wedding: Guests arrived in Rajasthan for a three-day ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे