उन्नाव-कठुआ गैंगरेप: विरोध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर, पीएम मोदी को लिखा पत्र

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 13, 2018 03:42 IST2018-04-13T03:42:28+5:302018-04-13T03:42:28+5:30

स्वाती मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मेरा पत्र। कल से मैं  अनिश्चितकालीन अनशन पे बैठूंगी। सिस्टम द्वारा बच्चों के रेप और केंद्र की चुप्पी बर्दाशत न होती।

Kathua Unnao rape: DCW chief Swati Maliwal to go on indefinite hunger strike, write PM MODI letter | उन्नाव-कठुआ गैंगरेप: विरोध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर, पीएम मोदी को लिखा पत्र

उन्नाव-कठुआ गैंगरेप: विरोध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर, पीएम मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार पन्नों का एक लंबा खत लिखा है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि महिलाओं की सुरक्षा और दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाएं जाएं। ऐसा नहीं होने तक स्वाती मालिवाल ने कहा है कि वह अनिश्चितकालीन अनशन पर रहेंगी। 

स्वाती मालिवाल ने अनिश्चितकालीन अनशन पर रहने की जानकारी गुरुवार शाम को दी थी। स्वाती मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मेरा पत्र। कल से मैं  अनिश्चितकालीन अनशन पे बैठूंगी। सिस्टम द्वारा बच्चों के रेप & केंद्र की चुप्पी बर्दाशत न होती। जब तक मांगें न मानी जायेगी मैं अन्न नही लूँगी। केंद्र 6महीने में बच्चों, महिलाओं के बलात्कारी को सख्त सजा व उनाव & कठुआ की पीड़ित का साथ दे!'

पीएम मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने महिलाओं की दुर्दशा को बयां किया है। उन्होंने लिखा है, ''जैसा कि आप जानते हैं देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध चरम सीमा पर है। दिल्ली में एक 8 महीने की बच्ची के साथ बर्बरता से बलात्कार किया गया। उस मासूम की चीखें अभी भी हमारे ज़हन में गूंजती हैं। कठुआ , जम्मू में तो हैवानियत की सब हदें पार कर दी गईं। एक 8 साल की बच्ची के साथ 8 दिन तक सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसके टुकड़े जंगल में फेंक दिए गए।'' ये बात तो उस खत का बस पहला पैरा है। आप भी देखिए ये पूरा खत



गौरतलब है कि 8 साल की मासूम आसिफा का शव कठुआ स्थित उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी 2018 को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण उसका घोड़ा खोजकर लाकर देने के बहाने किया था। इस मामले में चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस चार्जशीट के मुताबिक गांव के ही एक मंदिर में बच्ची के साथ छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ दोबारा रेप किया था। 

यह भी पढ़ें- कठुआ-उन्नाव रेप के विरोध में कैंडल मार्च, राहुल गांधी ने कहा-सरकार इसे राजनीति न समझें, ये आमजन की आवाज है

वहीं उत्तर प्रदेश में उन्नाव में गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी न होने पर हाई कोर्ट ने योगी सरकार से दो टूक पूछा है कि आप गिरफ्तारी करेंगे या नहीं।  कुलदीप सिंह सेंगर पर एक लडकी के साथ गैंगरेप करने का आरोप है। मामला पिछले साल जून का है। उस समय लड़की की उम्र 17 साली बतायी जा रही है।

लड़की के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी है। लड़की के पिता के संग मारपीट के आरोप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया है।   

Web Title: Kathua Unnao rape: DCW chief Swati Maliwal to go on indefinite hunger strike, write PM MODI letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे