कश्मीर: झेलम नदी में लग्जरी बोट का सफल परीक्षण

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:52 IST2021-07-15T18:52:41+5:302021-07-15T18:52:41+5:30

Kashmir: Successful trial of luxury boat in Jhelum river | कश्मीर: झेलम नदी में लग्जरी बोट का सफल परीक्षण

कश्मीर: झेलम नदी में लग्जरी बोट का सफल परीक्षण

श्रीनगर, 15 जुलाई कश्मीर जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से झेलम नदी में बृहस्पतिवार को एक लग्जरी ‘बस बोट’ का ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक निजी कंपनी ‘सुखनाग इंटरप्राइजेज’ ने नदी में ट्रायल आधार पर लग्जरी बस बोट की शुरुआत की है।

सुखनाग इंटरप्राइजेज के अब्दुल हनान ने बताया कि बस बोट की क्षमता 35 यात्रियों की है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चालक और चार बचाव कर्मी भी इसमें होंगे तथा बस बोट में एसी और एक एलसीडी टीवी भी लगा होगा।

उन्होंने कहा कि मुंबई से आए इंजीनियरों की निगरानी में लासजन बाईपास से शहर के पास जीरो ब्रिज तक ट्रायल रन कराया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के लिए पर्यटन विभाग ने यह पहल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Successful trial of luxury boat in Jhelum river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे