कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे आतंकी को पकड़े का दावा किया, हथियार भी बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 13, 2022 04:47 PM2022-03-13T16:47:34+5:302022-03-13T16:53:08+5:30

कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की हत्या के आरोप में पकड़े गए आतंकी ने अपराध को कबूलते हुए बताया है कि उसने इस वारदात को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के दिशा-निर्देश पर अंजाम दिया था। 

Kashmir Police claims to have caught the killer of CRPF jawan | कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे आतंकी को पकड़े का दावा किया, हथियार भी बरामद

फाइल फोटो

Highlightsकश्मीर पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ जवान को मारने वाले आतंकी को पकड़ लिया हैपुलिस ने आतंकी के पास से हत्या में प्रयोग की गई पिस्तौल भी जब्त की हैआतंकी ने कबूला है कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के कहने पर उसने हत्या की

जम्मू: आतंकियों की गोली के शिकार हुए सीआरपीएफ जवान की हत्या के मामले में कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि जवान को मारने वाले आतंकी को एक ओवरग्राउंड वर्कर सहित पकड़ लिया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में बीते एक सप्ताह में बढ़ी आतंकी हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर में दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं।

सीआरपीएफ जवान की हत्या के मामले में कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने जवान को मारने वाले आतंकी को पकड़ लिया है।

हत्या की घटना में प्रयोग की गई पिस्तौल भी अरपाधियों के पास से जब्त कर ली गई है। वहीं इसके साथ ही जवान को मारने के दौरान आतंकी हमले में शामिल एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आतंकी ने अपराध को कबूलते हुए बताया है कि उसने वारदात को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के दिशा निर्देश पर अंजाम दिया था। 

इस बीच कश्मीर के सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि आतंकी एक बार फिर अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर के माहौल को बिगाड़ने की साजिश में जुट गए हैं।

यही कारण है कि कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। आतंकियों के निशाने पर पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस और सेना के जवान हैं। 

खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आईएसआई की ओर से घाटी में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकियों को अमरनाथ यात्रा और गर्मी के मौसम में शुरू होने वाले पर्यटन सीजन से पहले अधिक से अधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए आदेश दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार आतंक के मोर्चे पर अपना गेम प्लान फेल होता देख पाकिस्तान अब नए सिरे से कश्मीर में हिंसा फैलाने की साजिशों में जुट गया है। इसी के तहत पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस और सेना के निर्दोष जवानों की टारगेट किलिंग फिर से बढ़ाने की हिदायत दी गई है। मार्च के महीने में टारगेट किलिंग की घटनाओं में इसी वजह से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

खुफिया सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में ये घटनाएं और बढ़ सकती हैं। इसके लिए हाइब्रिड आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्करों को टास्क सौंपा गया है। आईजी विजय कुमार बताते हैं कि भारतीय सुरक्षा बल किसी भी हमले के निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। 

उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क हर वक्त कश्मीर का माहौल बिगाड़ने में जुटा रहता है, लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा उसे नाकाम बनाया जा रहा है और वह अपने नापाक मकसद में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा।

Web Title: Kashmir Police claims to have caught the killer of CRPF jawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे