कश्मीर : हथगोले के साथ लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 20, 2021 23:36 IST2021-10-20T23:36:23+5:302021-10-20T23:36:23+5:30

Kashmir: Lashkar-e-Taiba member arrested with grenades | कश्मीर : हथगोले के साथ लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य गिरफ्तार

कश्मीर : हथगोले के साथ लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य गिरफ्तार

जम्मू, 20 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने हथगोले (ग्रेनेड) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों द्वारा हथगोला विस्फोट कर घाटी में अशांति पैदा करने की साजिश के बारे में खुफिया सूचना मिलने के आधार पर द्राबशाला ठथरी क्षेत्र में सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम द्वारा संयुक्त जांच चौकी स्थापित की गयी।

अधिकारियों के मुताबिक वाहनों और यात्रियों की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक व्यक्ति की हरकत संदिग्ध लगी जो जांच और तलाशी से बचने की कोशिश कर रहा था। सतर्क जवानों ने तुरंत उस पर काबू पा लिया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डोडा जिले के बथरी गंडोह गांव के सोहेल अहमद भट के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना किश्तवाड़ में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक भट आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Lashkar-e-Taiba member arrested with grenades

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे