कश्मीर: सेना ने बीते साल 200 से ज्यादा आतंकियों को उतारा मौत के घाट, बौखलाहट में पाकिस्तान

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 15, 2021 05:22 PM2021-01-15T17:22:35+5:302021-01-15T17:26:20+5:30

सेना ने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों और मारे जाने वाले आतंकियों के आंकड़े जारी किए हैं...

Kashmir: Army killed more than 200 terrorists last year | कश्मीर: सेना ने बीते साल 200 से ज्यादा आतंकियों को उतारा मौत के घाट, बौखलाहट में पाकिस्तान

आतंकियों पर भारतीय सेना की कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

Highlightsकश्मीर में आतंकी गतिविधियों और मारे जाने वाले आतंकियों के आंकड़े जारी।बीते साल सेना ने गिरफ्तार किए 47 आतंकी।167 युवाओं ने पकड़ी आतंकवाद की राह।

कश्मीर में पिछले साल दो सौ से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। वर्ष 2019 में भी पौने दो सौ के करीब को जहन्नुम में पहुंचा दिया गया लेकिन बावजूद इसके कश्मीर में आतंकी बनने का जुनून कम नहीं हो रहा है।

साल 2020 में 11 आतंकियों ने किया सरेंडर

यह इसी से साबित होता था कि पिछले साल कोरोना और सेना के दबाव के बावजूद 167 युवा आतंकवाद की राह पर चल पड़े। हालांकि इनमें से मात्र 11 ने ही सरेंडर किया। जबकि वर्ष 2019 में 115 स्थानीय युवाओं ने हथियार थामे थे और मात्र 3 ने ही आत्मसमर्पण किया था।

साल 2020 में 47 आतंकी गिरफ्तार

सेना द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में 43 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था वहीं साल 2020 में 47 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय सेना के अनुसार साल 2019 में कुल 3 आतंकियों ने सरेंडर किया था जबकि साल 2020 में 11 आतंकियों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया। सेना के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में घुसपैठ की घटनाओं को 10 बार नाकाम किया गया था।

साल 2020 में सेना ने की घुसपैठ की 6 कोशिशें नाकाम

सेना कहती है कि वर्ष 2020 की बात करें तो तब भी घुसपैठ की 6 घटनाओं को पूरी तरह से विफल कर दिया गया और 4 मामलों में उन्हें नाकाम कर दिया गया। सेना के अनुसार साल 2019 में कश्मीर में आतंकियों की संख्या अनुमानतः 421 थी जो अब घटकर 274 भर रह गई है। लांच पैड्स पर आतंकियों की संख्या साल 2019 में 520-556 के करीब थी जबकि साल 2020 में मात्र 294-336 रह गई है।

सेना के अनुसार, कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों पर भारी दबाव से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान एलओसी से लेकर इंटरनेशनल बार्डर पर आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है।

Web Title: Kashmir: Army killed more than 200 terrorists last year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे