कश्मीर: सेना ने एलओसी पर 4 घुसपैठियों को मार गिराया, 10 दिनों में 11वां और 5 महीने में 20वां घुसपैठिया हुआ ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 23, 2023 02:30 PM2023-06-23T14:30:44+5:302023-06-23T14:35:10+5:30

भारतीय फौज ने पाकिस्तान से लगे नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी है। सेना के इस प्रयास में 4 आतंकी भी मारे गये हैं।

Kashmir: 4 infiltrators killed on LoC, 11th in 10 days and 20th in 5 months | कश्मीर: सेना ने एलओसी पर 4 घुसपैठियों को मार गिराया, 10 दिनों में 11वां और 5 महीने में 20वां घुसपैठिया हुआ ढेर

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपाकिस्तान से एलओसी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकियों को सेना ने मार गिरायासेना ने पिछले 10 दिनों में जम्मू कश्मीर में एलओसी पर कुल 11 घुसपैठियों को ढेर किया हैएक सैन्य अधिकारी ने कहा कि तेजी से पिघलती बर्फ के बाद बाढ़ आ सकती है घुसपैठ की

जम्मू: भारतीय फौज ने पाकिस्तान से लगे नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी है। सेना के इस प्रयास में 4 आतंकी भी मारे गये हैं। इस संबंध में सेना प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एलओसी पर कुपवाड़ा सेक्टर में 4 पाकिस्तान परस्त आतंकी घुसपैठियों को ढेर किया गया। पिछले 10 दिनों में जम्मू कश्मीर में एलओसी पर कुल 11 घुसपैठिए ढेर किए जा चुके हैं। जबकि इस साल अभी तक कुल 20 घुसपैठिए मारे जा चुके हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि एक संयुक्त ऑपरेशन में सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। आतंकी पाक कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा की तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाके को घेर लिया है। मौके पर अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सेना को मिली इस सफलता के बाद सैन्य अधिकारियों ने कथिततौर पर माना है कि कश्मीर के कई सेक्टरों से आतंकी पिछले दिनों भारत में घुसने में कामयाब हुए हैं और उन्हें खत्म करने के लिए सेना बहुत बडे़ अभियान को भी छेड़ चुकी है और अब जबकि एलओसी पर बर्फ पिघलने लगी है तो घुसपैठ का खतरा भी भयानक रूप से मंडराने लगा है।

इस संबंध में रक्षाधिकारियों के कहा कि घुसपैठ की घटनाएं पुनः न हो इसके लिए बर्फ के पूरी तरह से पिघलने से पहले ही पारंपारिक घुसपैठ के रास्तों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनाती बेहद जरूरी है। सरकार की ओर से तो यह नहीं बताया गया है कि कितने अतिरिक्त सैनिकों को एलओसी और बार्डर की रक्षा के लिए भेजा गया है लेकिन खबरों के अनुसार सुरक्षा जवानों की संख्या हजारों में है।

दरअसल अमरनाथ यात्रा की उल्टी गिनती के साथ ही एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर घुसपैठ के प्रयासों में आई तेजी के बाद ही सुरक्षा अधिकारी चिंता प्रकट करने लगे हैं कि घुसपैठियों का निशाना अमरनाथ यात्रा हो सकती है। हालांकि एक अधिकारी ने यह भी कहा कि गर्मियों में बर्फ के पिघलने के साथ ही एलओसी पर घुसपैठ के प्रयासों में तेजी आने का क्रम कई साल पुराना है।

Web Title: Kashmir: 4 infiltrators killed on LoC, 11th in 10 days and 20th in 5 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे