Coronavirus: BHU ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की नयी तकनीक खोजने का किया दावा, नहीं मिलेगी गलत रिपोर्ट

By भाषा | Updated: March 31, 2020 11:48 IST2020-03-31T11:47:22+5:302020-03-31T11:48:09+5:30

विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रभाग के ‘‘डिपॉर्टमेंट ऑफ मॉलीकुलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स’’ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता राय की ओर से ये दावा किया गया है।

Kashi Hindu University claims to found new technique to test corona virus infection | Coronavirus: BHU ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की नयी तकनीक खोजने का किया दावा, नहीं मिलेगी गलत रिपोर्ट

बीएचयू में कोरोना टेस्ट की नयी तकनीक खोजने का दावा (फाइल फोटो)

Highlightsडॉ. गीता राय का दावा इस कोविड-19 टेस्ट में गलत रिपोर्ट आने की संभावना बिलकुल नहींसीडीएससीओ और आईसीएमआर से भी डॉ. राय ने किया संपर्क

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की ऐसी नई तकनीक खोजने में कामयाबी मिलने का दावा किया है जिससे महज घंटे भर में इसकी सटीक जांच की जा सकेगी। विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रभाग के ‘‘डिपॉर्टमेंट ऑफ मॉलीकुलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स’’ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता राय ने अपनी प्रयोगशाला में शोध छात्राओं की मदद से यह तकनीक विकसित की है।

डॉ. राय का दावा है कि कोरोना वायरस के लिए जांच की यह तकनीक बिल्कुल नई और कोविड-19 के प्रोटीन की परख पर आधारित है जिसमें गलत रिपोर्ट आने की संभावना बिलकुल नहीं है। उन्होंने बताया कि ‘रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज पॉलीमर चेन रिएक्शन (आरटी पीसीआर) तकनीक पर आधारित जांच की यह प्रक्रिया बेहद कारगर होगी। उन्होंने बताया ‘‘यह तकनीक एक ऐसे अनोखे प्रोटीन क्रम (सीक्वेंस) को लक्ष्य करती है जो सिर्फ कोविड-19 में मौजूद है। यह प्रोटीन क्रम किसी और वायरस के स्ट्रेन में नहीं पाया जाता है।’’

इस जांच के किफायती और आसान होने का दावा करते हुए प्रो. राय ने बताया कि उन्होंने नवीनता के आधार पर इसके पेटेंट के लिए आवेदन भी दे दिया है। उन्होंने बताया ‘‘भारतीय पेटेंट कार्यालय की ओर से किए गए पूर्व निरीक्षण में पाया गया कि देश में इस सिद्धांत पर आधारित अब तक कोई किट नहीं है।

प्रोटीन क्रम को लक्ष्य कर जांच करने की यह तकनीक बिल्कुल नई है। उम्मीद है कि देश में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह तकनीक जांच की गति बढ़ाने में कारगर होगी। इससे सटीक जांच होगी और रिपोर्ट भी जल्दी प्राप्त की जा सकेगी। ’’ प्रो. राय ने इस दिशा में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सेट्रल ड्रग स्टैंडर्ड क्ंट्रोल आर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) और इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च ऑफ इंडिया (आईसीएमआर) से भी संपर्क किया है।

Web Title: Kashi Hindu University claims to found new technique to test corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे