ED के सामने पेश हुए कार्ति चिदंबरम, 11 घंटे तक चली पूछताछ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 19, 2018 08:09 AM2018-01-19T08:09:26+5:302018-01-19T08:27:17+5:30

कीर्ति से ईडी के ऑफिस में करीब सुबह 11.30 से लेकर शाम के 10.30 तक ये पूछताछ चली।

Karti Chidambaram Questioned For Nearly 11 Hours In Corruption Case | ED के सामने पेश हुए कार्ति चिदंबरम, 11 घंटे तक चली पूछताछ

ED के सामने पेश हुए कार्ति चिदंबरम, 11 घंटे तक चली पूछताछ

मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गुरुवार(19 जनवरी) को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की। कार्ति ईडी के ऑफिस में करीब सुबह 11.30 पहुंचे थे और शाम को 10.30 बजे तक उनसे पूछताछ हुई। इस मामले में ईडी ने कार्ति सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मई 2017 में मुकदमा दर्ज किया। इससे पूर्व ईडी ने 11 व 16 जनवरी को कार्ति को तलब किया था, लेकिन उन्होंने अपने वकीलों को भेजा दिया था। इसके बाद कार्ति को खुद हाजिर होने के लिए कहा गया। 

मई 2017 में ईडी ने कार्ति, आईएनएक्स मीडिया, उसके निदेशकों पीटर मुखर्जी एवं इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ एंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट दर्ज की थी। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह ईसीआइआर दर्ज किया था।  इस सूचना के बाद सीबीआई ने कार्ति व अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था। उसने कार्ति के ठिकानों पर छापे भी मारे थे। 10 लाख रुपये भुगतान के वाउचर बरामद करने का दावा किया था। यह वाउचर कार्ति की कंपनी के नाम थे।

क्या है आईएनएक्स मीडिया मामला

सीबीआई ने आरोप लगाया कि आइएनएक्स मीडिया ने टैक्स चोरी मामले की जांच में कार्ति की मदद के एवज में उक्त भुगतान किया था। आइएनएक्स मीडिया के खिलाफ मारीशस से निवेश हासिल करने के लिए फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआइपीबी) की शर्तों के उल्लंघन के मामले में जांच चल रही थी। जिसमें उनके ऊपर शिकंजा कसता जा रहा है। कार्ति चिदंबरम और उनके पिता पी चिदंबरम कहते रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में ईडी और इनकम टैक्स ने कार्ति चिदंबरम के घर पर छापा मारा था। छापे के बाद पी चिदंबरम ने ट्वीट किया था कि छापे में कुछ भी नहीं बरामद हुआ।

Web Title: Karti Chidambaram Questioned For Nearly 11 Hours In Corruption Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे