पीएम मोदी करेंगे करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, 8 नवंबर से कर सकेंगे 'खुल्ले दर्शन दीदार'

By स्वाति सिंह | Published: October 12, 2019 04:59 PM2019-10-12T16:59:27+5:302019-10-12T16:59:27+5:30

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार (10 अक्टूबर) को कहा कि बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है। साथ ही उसने आश्वासन दिया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर इसे अगले महीने ‘‘समय पर’’ शुरू कर दिया जाएगा। 

Kartarpur corridor: PM Modi to inaugurate Kartarpur corridor on 8 November, Harsimrat Kaur Badal tweeted | पीएम मोदी करेंगे करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, 8 नवंबर से कर सकेंगे 'खुल्ले दर्शन दीदार'

हरसिमरत कौर बादल ने लिखा '8 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा और पीएम मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

Highlights8 नवंबर को करतारपुर कॉरि़डोर का उद्घाटन पीएम नरेंद्रर मोदी करेंगे।केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस बात की जानकारी दी।

बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के 'खुल्ले दर्शन दीदार' करने के लिए अब समय से इंतजार हो रहा है। 8 नवंबर को करतारपुर कॉरि़डोर का उद्घाटन पीएम नरेंद्रर मोदी करेंगे। जिसके बाद सिख संगत करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

हरसिमरत कौर बादल ने लिखा '8 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा और पीएम मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से आखिरकार सिख पंथ को श्री करतारपुर साहिब के खुल्ले दर्शन दीदार का सौभाग्य मिल रहा है।  गुरु साहिब की कृपा से मोदी जी को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ।'

उधर, पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार (10 अक्टूबर) को कहा कि बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है। साथ ही उसने आश्वासन दिया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर इसे अगले महीने ‘‘समय पर’’ शुरू कर दिया जाएगा। 

एक महीने पहले कॉरिडोर परियोजना के प्रमुख एक वरिष्ठ अधिकारी ने घोषणा की थी कि करतारपुर साहिब के लिए पाकिस्तान नौ नवम्बर से भारतीय सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देगा। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (इमरान खान) के वादे के मुताबिक करतारपुर कॉरिडोर पर काम समय पर पूरा हो जाएगा। 

इसका उद्घाटन समय पर होगा लेकिन इसके शुरू होने के लिए मैं कोई तिथि नहीं दे सकता क्योंकि अभी तक इसकी तिथि तय नहीं की गई है।’’ उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉरिडोर को सिखों के संस्थापक गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवम्बर को खोल दिया जाएगा। 

प्रस्तावित कॉरिडोर करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ेगा और भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त यात्रा कर सकेंगे। उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल परमिट हासिल करना होगा। 

करतारपुर साहिब की स्थापना 1522 में गुरु नानक देव ने की थी। लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर नारोवाल में प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर की 16 सितम्बर को पाकिस्तानी और विदेशी पत्रकारों की यात्रा में परियोजना निदेशक आतिफ माजिद ने कहा कि कॉरिडोर का 86 फीसदी काम पूरा हो गया है और नौ नवम्बर को इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। 
 

Web Title: Kartarpur corridor: PM Modi to inaugurate Kartarpur corridor on 8 November, Harsimrat Kaur Badal tweeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे