करोल बाग अग्निकांड: होटल अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार, कतर भागने की फिराक में था गोयल, आज कोर्ट में होगी पेशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2019 10:44 IST2019-02-17T10:44:34+5:302019-02-17T10:44:34+5:30

इससे पहले इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोयल को गिरफ्तार किया है ।

Karol Bagh fire: hotel Arpit Palace owner Rakesh Goel arrested produced in court today | करोल बाग अग्निकांड: होटल अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार, कतर भागने की फिराक में था गोयल, आज कोर्ट में होगी पेशी

करोल बाग अग्निकांड: होटल अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार, कतर भागने की फिराक में था गोयल, आज कोर्ट में होगी पेशी

दिल्ली के करोलबाग में होटल अर्पित पैलेस आग मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने होटल के मालिक रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। होटल के मालिक राकेश गोयल को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। बता दें कि 12 फरवरी को अर्पित होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। 

इससे पहले इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोयल को गिरफ्तार किया है । इससे पहले दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयल इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1702 में कतर में सवार हुए हैं ।


पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते आव्रजन अधिकारियों को सावधान किया गया । गोयल के यहां आगमन पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया और अपराध शाखा को सौंप दिया। उन्हें संक्षिप्त पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

अर्पित पैलेस होटल के आपातकालीन द्वार पर लगा था ताला!

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने मंगलवार को कहा कि करोलबाग के जिस अर्पित पैलेस होटल में भीषण आग लगी उसका आपातकालीन द्वार ‘‘बहुत संकरा’’ था और उस पर ताला भी लगा था। मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में हुई इस दुर्घटना में 17 लोगों की जान चली गई।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि होटल के अंदर लकड़ी के कई ढांचे थे जिनसे आग को फैलाने में मदद मिलने की आशंका है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं आपातकालीन द्वार के पास गया तो मैंने देखा कि इस पर बीती रात ताला लगा था। यह बहुत संकरा भी था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर, अगर लोग आपातकालीन द्वार पर आए भी होते तो वे बच नहीं सकते थे क्योंकि यह बहुत संकरा था और इस पर ताला भी लगा था।’’ 

Web Title: Karol Bagh fire: hotel Arpit Palace owner Rakesh Goel arrested produced in court today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली