कर्नाटक: कुमारस्वामी के शपथ समारोह में भड़की ममता बनर्जी, देवगौड़ा से की शिकायत

By स्वाति सिंह | Updated: May 24, 2018 02:04 IST2018-05-24T02:04:10+5:302018-05-24T02:04:10+5:30

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के शपथ समारोह के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा शिकायत दर्ज कराई है।

karntaka: west bengal Cm mamata banerjee lose her temper to HD kumaraswamy oath ceremony | कर्नाटक: कुमारस्वामी के शपथ समारोह में भड़की ममता बनर्जी, देवगौड़ा से की शिकायत

कर्नाटक: कुमारस्वामी के शपथ समारोह में भड़की ममता बनर्जी, देवगौड़ा से की शिकायत

बेंगलुरु, 24 मई: कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के शपथ समारोह में लगभग सभी विपक्षी दल एकजुट हुए थे। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समारोह में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी कोलकाता से बेंगलुरु पहुंची थी। 

लेकिन ममता को कार्यक्रम स्थल पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। जिसके कारण मंच पर पहुंचते ही बेंगलुरु की डीआईजी नीलमणि राजू को फटकार लगाई। इसके बाद गुस्साई ममता कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के पास पहुंची और उनसे शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद से इसका पूरा वीडियो वायरल हो गया है। 


गौरतलब है कि जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी बुधवार को राज्य के 33वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण किया। राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। कुमारस्वामी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। ये अलग बात है कि उनकी पार्टी ताजा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी।

इस शपथ समारोह में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी शरद पवार, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सीपीआई डी राजा सहित अन्य विपक्ष के सभी नेता मौजूद थे। 

Web Title: karntaka: west bengal Cm mamata banerjee lose her temper to HD kumaraswamy oath ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे