कोविड-19 के खिलाफ कर्नाटक की लड़ाई सराहनीय : राज्यपाल वजूभाई वाला

By भाषा | Updated: January 26, 2021 17:57 IST2021-01-26T17:57:12+5:302021-01-26T17:57:12+5:30

Karnataka's fight against Kovid-19 commendable: Governor Vajubhai Vala | कोविड-19 के खिलाफ कर्नाटक की लड़ाई सराहनीय : राज्यपाल वजूभाई वाला

कोविड-19 के खिलाफ कर्नाटक की लड़ाई सराहनीय : राज्यपाल वजूभाई वाला

बेंगलुरु, 26 जनवरी कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार पृथक-वास में रहने वालों की निगरानी के लिए तकनीक का उपयोग कर रही है।

फील्ड मार्शल मानिक शॉ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ कर्नाटक की लड़ाई सराहनीय है और सरकार पृथक-वास में रहने वालों की निगरानी के लिए तकनीक का उपयोग कर रही है। कोविड-19 महामारी के दौरान लोग हेल्पलाइन का उपयोग कर रहे हैं।’’

राज्यपाल ने कहा कि भारत ने महामारी को चुनौती के रूप में लिया और पीपीई तथा वेंटिलेटर निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया और भारत ने दो टीके विकसित किए हैं जिनका निर्यात भी किया जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक में विनिर्माण क्षेत्र के 16 लाख कामगारों को कुल 824.31 करोड़ रुपये की एक बार वित्तीय सहायता और 90 लाख भोजन किट दिए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान राज्य सरकार ने 63.59 लाख लोगों को 5,300-5,300 रुपये की वित्तीय सहायता दी। इससे किसानों, ऑटो चालक, जुलाहों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka's fight against Kovid-19 commendable: Governor Vajubhai Vala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे