कर्नाटक : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने कार के भीतर प्रेमिका संग खुद को लगाई आग

By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:46 IST2021-08-14T18:46:36+5:302021-08-14T18:46:36+5:30

Karnataka: Youth sets himself on fire with girlfriend inside car after rejecting marriage proposal | कर्नाटक : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने कार के भीतर प्रेमिका संग खुद को लगाई आग

कर्नाटक : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने कार के भीतर प्रेमिका संग खुद को लगाई आग

चामराजनगर , 14 अगस्त कर्नाटक के चामराजनगर में शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर खुद को और अपनी प्रेमिका को कार में बंद कर आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मामबली गांव के बाहर जली हुई कार में श्रीनिवास (23) और कंचना (22) के शव बरामद किए गए। अगारा-मामबली पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार के भीतर पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाई गयी, जिसके कारण दोनों की जलकर मौत हो गयी। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ाई करते थे।

पुलिस के मुताबिक कंचना सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी जबकि श्रीनिवास टैक्सी चालक था। श्रीनिवास ने कंचना के सामने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने हर बार प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। पुलिस के अनुसार श्रीनिवास ने शुक्रवार को कंचना को अपनी कार में गांव तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया और उसे कार में ले गया। श्रीनिवास ने तीन महीने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: Youth sets himself on fire with girlfriend inside car after rejecting marriage proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे