Karnataka Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कर्नाटक के सभी तटीय जिलों और मलनाड क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान जताया। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, चिक्कमगलुरु, कोडागु और शिवमोगा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी।
अधिकारियों के मुताबिक, कुछ इलाकों में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बाधित होगी और सड़कों, कमजोर ढांचों को क्षति पहुंचने तथा पेड़ों के उखड़ने की आशंका है। सूचना के अनुसार, राज्य में अब तक वर्षा जनित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बेंगलुरु में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। अधिकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि मलनाड क्षेत्र से निकलने वाली अधिकतर नदियां उफान पर हैं।
उन्होंने बताया कि तुंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से चिक्कमगलुरु स्थित श्रृंगेरी पीठम के शंकराचार्य का संध्यावंदना मंतपा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ की जीवनरेखा मानी जाने वाली नेत्रवती नदी भी उफान पर है।
जबकि कावेरी नदी में पानी का प्रवाह काफी बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में कई बांध एवं प्रमुख झीलों में पानी भर गया है और वर्षा प्रभावित जिलों में कई निचले क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। वहीं, आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने महाराष्ट्र की राजधानी और पड़ोसी ठाणे एवं रायगढ़ जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई में अधिकतर जगहों पर मंगलवार सुबह बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद मुंबई में रविवार से बारिश की तीव्रता में कमी आई है। शहर के कई हिस्सों में सोमवार को बादल छंटने के बाद कुछ देर के लिए धूप भी खिली।
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि आईएमडी मुंबई ने सोमवार दोपहर को अपने ‘‘जिला पूर्वानुमान एवं चेतावनी’’ में मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया और अगले 24 घंटे में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया। अधिकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने रायगढ़ और ठाणे के लिए भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट, जबकि पालघर जिले के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।
उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह के दैनिक ‘‘मौसम पूर्वानुमान’’ में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ‘‘मध्यम से भारी बारिश’’ होने का अनुमान जताया। मुंबई और पूर्वी एवं पश्चिमी उपनगरों में मंगलवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में क्रमश: 30.81 मिलीमीटर, 55.78 मिलीमीटर और 55.20 मिलीमीटर बारिश हुई।
मुंबई में मंगलवार को कहीं भी जलजमाव की कोई सूचना नहीं है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे में ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं। बीएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाएं बिना किसी मार्ग परिवर्तन के संचालित हुईं।