कर्नाटक सरकार के मंत्री ‘50 से 60 विधायकों’ के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं, पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा-ईमानदारी और वफादारी नहीं बची

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 11, 2023 10:07 AM2023-12-11T10:07:16+5:302023-12-11T10:09:31+5:30

Karnataka Politics News: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक ‘प्रभावशाली मंत्री’ केंद्र द्वारा उनके खिलाफ दर्ज ‘मामलों’ से बचना चाहते हैं, जिसके कारण वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।

Karnataka Politics News Congress minister may join BJP with support of 50-60 Congress MLAs Karnataka government might fall soon former CM HD Kumaraswamy  | कर्नाटक सरकार के मंत्री ‘50 से 60 विधायकों’ के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं, पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा-ईमानदारी और वफादारी नहीं बची

file photo

Highlightsजल्द कर्नाटक सरकार गिर सकती है! कुछ भी हो सकता है।एचडी कुमारस्वामी ने हासन में कहा कि किसी में भी ईमानदारी और वफादारी नहीं बची है।वर्तमान में भाजपा के नेताओं के साथ ‘‘बातचीत’’ कर रहे हैं।

Karnataka Politics News:  जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है। एक (कांग्रेस) मंत्री 50-60 कांग्रेस विधायकों के समर्थन के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जल्द कर्नाटक सरकार गिर सकती है! कुछ भी हो सकता है।

जद (एस) नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने हासन में कहा कि किसी में भी ईमानदारी और वफादारी नहीं बची है। पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दावा किया कि मंत्री ‘50 से 60 विधायकों’ के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं और वह वर्तमान में भाजपा के नेताओं के साथ ‘‘बातचीत’’ कर रहे हैं।

जद (एस) नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिर जाएगी। एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ दर्ज मामलों से बचने के लिये बेताब हैं।’’ कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्र ने उनके खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जिनसे ‘‘बच’’ निकलने की कोई संभावना नहीं है।

जब कुमारस्वामी से नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे ‘‘निर्भीक’’ कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि केवल ‘‘प्रभावशाली लोग’’ ही ऐसा कर सकते हैं। जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में किसी भी समय ‘‘महाराष्ट्र जैसा कुछ’’ हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, कुछ भी हो सकता है।’’ 

 

Web Title: Karnataka Politics News Congress minister may join BJP with support of 50-60 Congress MLAs Karnataka government might fall soon former CM HD Kumaraswamy 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे