कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार में होंगे 33 मंत्री, कांग्रेस-जेडीएस के बीच समझौता

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 20, 2018 09:44 AM2018-05-20T09:44:20+5:302018-05-20T11:59:28+5:30

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुमारस्वामी सरकार में कुल 33 मंत्री होंगे। इनमें से कांग्रेस के 20 जबकि 13 विधायक जेडीएस के होंगे। वहीं खबर यह भी है कि कुमारस्वामी अपने पास वित्त मंत्रालय भी रख सकते हैं।

Karnataka new CM Kumaraswamy Government will have 33 ministers list, Congress-JDS agreement, | कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार में होंगे 33 मंत्री, कांग्रेस-जेडीएस के बीच समझौता

Karnataka new CM Kumaraswamy Government will have 33 ministers list

बेंगलोर, 20 मई। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुमारस्वामी सरकार में कुल 33 मंत्री होंगे। इनमें से कांग्रेस के 20 जबकि 13 विधायक जेडीएस के होंगे। वहीं खबर यह भी है कि कुमारस्वामी अपने पास वित्त मंत्रालय भी रख सकते हैं। इसके अलावा जी परमेश्वर कर्नाटक के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं।

जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ बुधवार 23 मई को लेंगे। पहले खबर थी कुमारस्वामी सोमवार को शपथ लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुमारस्वामी 23 मई बुधवार को करीब 12.30 बजे के आसपास सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले शनिवार को बीजेपी के येदियुरप्पा ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को सामना करने से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं खबर यह भी है कि कुमारस्वामी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निमंत्रण देने दिल्ली जाएंगे। 



 

कुमारास्वामी ने बताया, 'राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन हम इससे बहुत पहले यह कर देंगे।’ कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी(एस) के लिए यह एक बड़ी सफलता है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गजों का जमावड़ा लग सकता है।

शपथ ग्रहण में समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष के शामिल होने की पूरी संभावना है। कुमारास्वामी ने बताया कि उन्होंने राहुल और सोनिया जी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया है। कुमारास्वामी के कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने उन्हें फोन पर बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में कई क्षेत्रीय दलों के दिग्गज नेताओं को बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बीजेपी की कर्नाटक में सरकार गिर गई है। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के साथ ही कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टल गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश किया था। बीजेपी के पास 104 सीटें थी लेकिन बहुमत के लिए उसे 112 सीटों की जरूरत थी।

 

 

 

English summary :
HD Kumaraswamy preps for his swearing-in ceremony to be held in Bengaluru's sprawling Kanteerava stadium on Wednesday next, the occasion is going to serve more than one purpose. Mr Kumaraswamy said he was going to personally invite Rahul Gandhi, the Congress President.


Web Title: Karnataka new CM Kumaraswamy Government will have 33 ministers list, Congress-JDS agreement,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे