कर्नाटक: बेंगलुरु में अब मेट्रो में नहीं बजा सकेंगे लाउडस्पीकर पर संगीत, सार्वजनिक उपद्रव को रोकने के लिए किया गया फैसला
By अंजली चौहान | Updated: June 22, 2023 18:21 IST2023-06-22T18:05:37+5:302023-06-22T18:21:38+5:30
सार्वजनिक उपद्रव से बचने के लिए बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने नम्मा मेट्रो ट्रेनों के अंदर लाउडस्पीकर पर संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

फाइल फोटो
बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में तेजी से दौड़ने वाली मेट्रो को लेकर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बड़ा फैसला किया है। बताया जा रहा है कि बीएमआरसीएल ने मेट्रो के भीतर यात्रियों द्वारा तेज आवाज में बजाए जाने वाले संगीत पर रोक लगा दी है।
मेट्रो ने ये फैसला सार्वजनिक उपद्रव से बचने के लिए किया है। हालांकि, अधिकारियों ने यात्रियों को संगीत सुनते समय इयरफ़ोन का उपयोग करने की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि इस संबंध में गुरुवार को बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने कहा कि “मेरा मानना है कि अन्य सह-यात्रियों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के अंदर संगीत नहीं बजाया जाना चाहिए। यह निर्णय अन्य यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए लिया गया होगा।
गुरुवार को आदेश जारी कर मेट्रो ट्रेनों में एक घोषणा की गई जिसमें कहा गया कि ट्रेन के अंदर यात्रा करते समय कोई भी संगीत नहीं बजाया जाना चाहिए।
हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि इस नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर क्या सजा का प्रावधान है। क्या उन्हें जुर्माना देना होगा या कोई और सजा, यह सुनिश्चित नहीं किया गया है। मेट्रो अधिकारी के द्वारा ये भी कहा गया कि संगीत बजाने की अनुमति न देना ट्रेन में यात्रा के दौरान लगाए गए कई प्रतिबंधों में से एक है।
बता दें कि हाल ही में नम्मा मेट्रो ट्रेन में डिस्प्ले सिस्टम पर चलाए जा रहे लघु वीडियो के माध्यम से मेट्रो ट्रेनों के अंदर क्या करें और क्या न करें के बारे में सक्रिय रूप से सार्वजनिक जागरूकता पैदा कर रही है, उनमें से कुछ में खाने पर प्रतिबंध, ट्रेन में चढ़ते समय लाइन सिस्टम का पालन करना शामिल है।
सिटीजन्स फॉर सिटीजन्स के संस्थापक और संयोजक राजकुमार दुगर ने भी बीएमआरसीएल के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम है। हल्के ढंग से कहें तो, मुझे लगता है कि हल्का संगीत बजाना ठीक है। लेकिन कई लोग तेज आवाज में संगीत बजाते हैं, जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब है। इससे सह-यात्री को निराशा होती है।