अंतरधार्मिक संबंध के मामले में कर्नाटक में हुई निर्मम हत्या, प्रेमिका के परिवार ने लड़के को मारने के लिए हायर किया था किलर

By दीप्ती कुमारी | Published: October 9, 2021 02:14 PM2021-10-09T14:14:24+5:302021-10-09T14:20:18+5:30

कर्नाटक के बेलगावी में एक लड़के की निर्मम हत्या कर दी जाती है क्योंकि वह किसी दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करता था और उसने धमकी के बाद भी पीछे हटने से इनकार कर दिया था ।

karnataka murder over interfaith relationship arbaaz girlfriends family hired contract killers to bump off him | अंतरधार्मिक संबंध के मामले में कर्नाटक में हुई निर्मम हत्या, प्रेमिका के परिवार ने लड़के को मारने के लिए हायर किया था किलर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअंतरधार्मिक संबंध से खफा होकर लड़की के परिवार ने लड़के को मरवायालड़के ने प्रेमिका से संबंध तोड़ने से इनकार कर दिया था लड़की के परिजनों ने किलर हायर कर लड़के को मार डाला

बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने पुष्टि की है कि अरबाज मुल्ला की प्रेमिका श्वेता के परिवार ने उसे मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए थे । कर्नाटक के बेलगावी जिले में 24 वर्षीय मुस्लिम युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला था ।

बेलगावी पुलिस ने अरबाज की निर्मम हत्या के मामले में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार, अरबाज की प्रेमिका के माता-पिता ने हत्यारों को काम पर रखा था क्योंकि लड़के ने महिला से संबंध तोड़ने से इनकार कर दिया था । द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के परिवार ने उसकी मृत्यु के बाद से यही आरोप लगाया था ।

आरोपियों में अरबाज की प्रेमिका के माता-पिता ईरप्पा और सुशीला कुंभार, एक हिंदू समूह श्री राम सेना हिंदुस्तान के सदस्य शामिल हैं । दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य और सात अन्य को कथित तौर पर अरबाज को मारने का ठेका दिया गया था ।

पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार ने अरबाज के साथ उनकी बेटी के रिश्ते का विरोध किया था । लड़की के परिवार ने बाद में  लड़के को मारने के लिए महाराजा नागप्पा उर्फ ​​पुंडलिक मुत्गेकर से संपर्क किया, जो श्री राम सेना हिंदुस्तान के सदस्य हैं । दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना की एक शाखा है ।

मुत्गेकर खानपुर तालुक के अटोली गांव का रहने वाला है । पुलिस ने आगे कहा कि महिला का परिवार हत्या के लिए मुत्गेकर से मिलने गया था । पुलिस ने अब मुत्गेकर को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता का खुलासा किया था ।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मुत्गेकर ने  पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने और प्रेमिका के पिता ने अरबाज को खानापुर बुलाया और लड़की से दूरी बनाने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी । बाद में आरोपियों ने अरबाज के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और सबूत मिटाने के लिए शव के अंगों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया । 

29 सितंबर को अरबाज की मां नजीमा अहमद ने अपने बेटे के लापता होने के बाद बेलगावी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत में कहा गया है कि मृतक खानपुर की रहने वाली श्वेता नाम की लड़की से प्यार करता था । 

Web Title: karnataka murder over interfaith relationship arbaaz girlfriends family hired contract killers to bump off him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे