कर्नाटक के मंत्री ने अनुराग ठाकुर के "गद्दारों को गोली मारो" वाले बयान का किया समर्थन, कहा- देशद्रोही को बिरयानी ना देकर गोली ही मारनी चाहिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 08:10 IST2020-01-29T08:08:33+5:302020-01-29T08:10:12+5:30
आयोग के सूत्रों के अनुसार सीईओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर ठाकुर को नोटिस भेजा गया है। वहीं, वर्मा को भी नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई है।

कर्नाटक के मंत्री सी.टी. रवि ने अनुराग ठाकुर के बयान का किया समर्थन (photo: ANI Source)
चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली विधानसभा चुनाव में विवादित बयान देने के लिये मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा है। आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग ने ठाकुर से 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है। इसी बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री सी.टी. रवि ने ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि देशद्रोहियों को बिरयानी देने के बजाय गोली ही मारी जानी चाहिए।
Anti-nationals should get bullet not biryani: Karnataka Minister backs Anurag Thakur
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2020
Read @ANI Story |https://t.co/5eQ7D6floEpic.twitter.com/etLTnLVxWm
बता दें कि सीईओ कार्यालय द्वारा आयोग को मंगलवार को सौंपी गई रिपोर्ट में केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता ठाकुर द्वारा दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में भड़काऊ नारेबाजी करने की पुष्टि की गयी थी। रिपोर्ट में भाजपा के स्टार प्रचारक और पश्चिमी दिल्ली से सांसद वर्मा द्वारा एक साक्षात्कार में शाहीन बाग के बारे में भड़काऊ बयान देने की भी पुष्टि की गयी है। आयोग के सूत्रों के अनुसार सीईओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर ठाकुर को नोटिस भेजा गया है। वहीं, वर्मा को भी नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई है।
इससे पहले दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने यहां विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते हुए पार्टी के सांसदों-- अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा द्वारा इस्तेमाल की गई ‘उकसाने वाली’ भाषा पर मंगलवार को चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप दी थी।
अधिकारियों ने बताया था कि यहां एक चुनाव रैली में (सोमवार को) भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बरसने के बाद भीड़ को -- ‘‘देश के गद्दारों को गोली मारो’’-- भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया। वहीं, पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा, ‘‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।’’
दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। दिल्ली सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली सीईओ कार्यालय ने उकसाने वाले नारों का इस्तेमाल करने को लेकर सांसद एवं भाजपा के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर द्वारा चुनाव आचार संहिता के संदिग्ध उल्लंघन पर अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है।’’
अधिकारी ने बताया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के एक अन्य स्टार प्रचारक प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के बयानों पर भी एक रिपोर्ट भेजी गई है। यह शाहीन बाग प्रदर्शन पर उनकी टिप्पणी और धार्मिक स्थलों के बारे में उनके ट्वीट के सिलसिले में है। हालांकि, अधिकारी ने यह नहीं बताया कि किस ट्वीट के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। वर्मा ने 18 जनवरी को ट्वीट किया था कि यदि भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है तो शहर में धार्मिक ढांचों द्वारा अतिक्रमित सरकारी जमीन मुक्त करा दी जाएगी।
सांसद ने ट्वीट में यह भी कहा था कि शहर में सरकारी जमीन पर स्थित 54 से अधिक मस्जिदों और मदरसों के बारे में शिकायतें मिली हैं। दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने ठाकुर की रैली के बाद सोमवार को उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी थी।
दिल्ली सीईओ कार्यालय ने सोमवार को कहा था, ‘‘हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, हमें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।’’ रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा “ देश के गद्दारों को”, जिस पर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को।”