Karnataka Legislative Council Elections: 13 जून को चुनाव, भाजपा ने सीटी रवि, रविकुमार और एमजी मुले को दिया टिकट, जानें किसके पास कितने विधायक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2024 21:30 IST2024-06-02T21:29:11+5:302024-06-02T21:30:03+5:30
Karnataka Legislative Council Elections: भाजपा ने पूर्व मंत्री सी टी रवि, मौजूदा विधान परिषद सदस्य एन रविकुमार और पार्टी नेता डॉ. एम जी मुले को उम्मीदवार बनाया है।

file photo
Karnataka Legislative Council Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 13 जून को होने वाले द्विवार्षिक विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए रविवार को अपने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। विधान परिषद की ये सीट 17 जून को मौजूदा सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त हो रही हैं। भाजपा ने पूर्व मंत्री सी टी रवि, मौजूदा विधान परिषद सदस्य एन रविकुमार और पार्टी नेता डॉ. एम जी मुले को उम्मीदवार बनाया है। जनता दल (सेक्युलर) के सूत्रों ने बताया कि जद(एस) सोमवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है।
कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या के आधार पर कांग्रेस सात उम्मीदवार उतार सकती है जबकि भाजपा-जद(एस) गठबंधन चार उम्मीदवार उतार सकता है। कांग्रेस के पास 133 विधायक हैं भाजपा के पास 66 और जद(एस) के पास 19 विधायक हैं।
कांग्रेस का दावा है कि उसे दो निर्दलीय समेत चार अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची आज शाम तक जारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र सिद्धरमैया का नाम तय हो गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन एस बोसराजू का नाम भी लगभग तय हो गया है।