कर्नाटक: अमित शाह की मौजूदगी में जेडीएस MLC ने थामा भाजपा का दामन, लिंगायत समुदाय से आते हैं बसवराज होराती

By विशाल कुमार | Published: May 3, 2022 01:28 PM2022-05-03T13:28:19+5:302022-05-03T13:33:33+5:30

1980 से लगातार सात बार एमएलसी चुने गए 72 वर्षीय होराती को उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में जेडीएस का एक महत्वपूर्ण लिंगायत चेहरा माना जाता है। वह राज्य के शिक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

karnataka jds-lingayat-basavaraj-horatti-bjp-amit-shah-bengaluru | कर्नाटक: अमित शाह की मौजूदगी में जेडीएस MLC ने थामा भाजपा का दामन, लिंगायत समुदाय से आते हैं बसवराज होराती

कर्नाटक: अमित शाह की मौजूदगी में जेडीएस MLC ने थामा भाजपा का दामन, लिंगायत समुदाय से आते हैं बसवराज होराती

Highlightsबसवराज होराती कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष हैं।उन्होंने एमएलसी के रूप में 42 साल पूरे कर लिए हैं।72 वर्षीय होराती को उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में जेडीएस का एक महत्वपूर्ण लिंगायत चेहरा माना जाता है।

बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होराती मंगलवार को बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। 

उनके पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी एमएलसी चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार होने की संभावना है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव इस साल जून या जुलाई में होने की उम्मीद है।

1980 से लगातार सात बार एमएलसी चुने गए 72 वर्षीय होराती को उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में जेडीएस का एक महत्वपूर्ण लिंगायत चेहरा माना जाता है। वह राज्य के शिक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

होराती ने 1980 में पहली बार एक निर्दलीय के रूप में कर्नाटक विधान परिषद में प्रवेश किया और बाद में जेडीएस के साथ अपनी पहचान बनाई। उन्होंने एमएलसी के रूप में 42 साल पूरे कर लिए हैं।

होराती ने इससे पहले भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा में शामिल होने का समय आ गया है और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा कि उन्हें मेरे फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है।

Web Title: karnataka jds-lingayat-basavaraj-horatti-bjp-amit-shah-bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे