Karnataka Health Department: बीएमसीआरआई के दो छात्र हैजा से संक्रमित, कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2024 10:37 PM2024-04-07T22:37:14+5:302024-04-07T22:38:20+5:30

Karnataka Health Department: अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों उन 47 छात्रों में से थे जिन्हें दस्त और पानी की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Karnataka Health Department Two BMCRI students infected with cholera alert Bengaluru Medical College and Research Institute | Karnataka Health Department: बीएमसीआरआई के दो छात्र हैजा से संक्रमित, कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारियों से सभी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।बीएमसीआरआई छात्रावास की रसोई को बंद कर कीटाणुशोधन किया गया। विक्टोरिया अस्पताल की रसोई से छात्रों को भोजन और पानी की आपूर्ति की गई।

Karnataka Health Department: बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई) के दो छात्र हैजा से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद से कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकरी दी। अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों उन 47 छात्रों में से थे जिन्हें दस्त और पानी की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकार ने अधिकारियों से सभी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है, जिससे यह अधिक लोगों तक न फैल सके।

अधिकारियों ने कहा कि बीएमसीआरआई छात्रावास की रसोई को बंद कर कीटाणुशोधन किया गया और विक्टोरिया अस्पताल की रसोई से छात्रों को भोजन और पानी की आपूर्ति की गई। कीट नियंत्रण के उपाय भी किये जा रहे हैं। कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल अब तक राज्य में हैजा के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मार्च में सामने आए थे।

Web Title: Karnataka Health Department Two BMCRI students infected with cholera alert Bengaluru Medical College and Research Institute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे