कर्नाटक सरकार मॉल खोलने की अनुमति देने पर विचार कर रही है, जल्दी होगा फैसला : मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:09 IST2021-06-29T20:09:47+5:302021-06-29T20:09:47+5:30

Karnataka government is considering allowing malls to open, decision will be taken soon: Chief Minister | कर्नाटक सरकार मॉल खोलने की अनुमति देने पर विचार कर रही है, जल्दी होगा फैसला : मुख्यमंत्री

कर्नाटक सरकार मॉल खोलने की अनुमति देने पर विचार कर रही है, जल्दी होगा फैसला : मुख्यमंत्री

बेंगलुरु, 29 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि सरकार कुछ शर्तों के साथ शहर में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति देने पर विचार कर रही है और इस संबंध में जल्दी फैसला लिया जाएगा।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मॉल्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुझसे भेंट की। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ इसपर चर्चा करूंगा। हम कुछ शर्तों के साथ कुछ छूट देने की सोच रहे हैं। अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।’’

पत्रकारों से यहां बातचीत में उन्होंने कोविड मामलों में आ रही कमी पर खुशी जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें बता दिया है कि मैं अपने कैबिनेट के सदस्यों के साथ चर्चा करके इसपर जल्दी फैसला लूंगा।’’

राज्य में पांच जुलाई के बाद कुछ शर्तों के साथ मॉल को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। आज दिन में शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने येदियुरप्पा के साथ भेंट की और उनसे अगले सप्ताह से मॉल खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में गरुड़ मॉल के जी. एम. नंदीश ने कहा कि उन्होंने मॉल खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government is considering allowing malls to open, decision will be taken soon: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे