देश की समस्याओं का कारण कांग्रेस कल्चर, कर्नाटक में सरकार जाना तयः PM मोदी

By रामदीप मिश्रा | Published: February 27, 2018 05:19 PM2018-02-27T17:19:52+5:302018-02-27T17:19:52+5:30

पीएम मोदी ने कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और अपनी सरकार के पिछले कामों को गिनाया। साथ ही किसानों के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया।

Karnataka Government is certain to be defeated says narendra modi | देश की समस्याओं का कारण कांग्रेस कल्चर, कर्नाटक में सरकार जाना तयः PM मोदी

देश की समस्याओं का कारण कांग्रेस कल्चर, कर्नाटक में सरकार जाना तयः PM मोदी

बेंगलूरु, 27 फरवरीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक सरकार से अब आमजन परेशान हो गया है और उससे नफरत करने लगा है। उन्होंने यह बात सूबे के दावणगेरे में किसान रैली को संबोधित करते हुए कही। यह रैली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस. येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई।
 
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और अपनी सरकार के पिछले कामों को गिनाया। साथ ही किसानों के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा हा कि हमारे देश में अगर फसल ज्यादा हो तो किसान परेशान, कम हो तो परेशान और अगर कोई आपदा आ जाए तो भी उसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पिछली कांग्रेस सरकार ने क्या कभी सोचा है कि किसानों को सुरक्षा दी सकती है, लेकिन हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए वैज्ञानिक तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए सोइल हैल्थ कार्ड स्कीम शुरू की गई है। इससे किसानों को फायदा मिलेगी कि उन्हें खेती करने के लिए किस तरह की आवश्यकता पड़ेगी और अच्छी फसल उगाने के लिए खेत की मिट्टी के बारे में जान सकेंगे।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अमीर घरानों के लोगों ने देश में 48 साल तक सरकार रही और एक चाय वाले की सरकार ने 48 माह तक शासन किया। 48 साल वाली सरकार ने किसानों पर ध्‍यान नहीं दिया और 48 माह की सरकार ने किसानों की जिंदगी बदलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता को जब भी मौका मिला है कांग्रेस को निकाला है, देश की जनता को भी पता चल गया है कि देश की समस्याओं का कारण कांग्रेस कल्चर है। कर्नाटक को इस भ्रष्‍टाचार की व्‍यवस्‍था से आजादी चाहिए। यहां सरकार का जाना तय माना जा रहा है। वह अपने पापों के भार से इस स्‍थ‍िति में पहुंची है।

आपको बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक में बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा का 75वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर ही किसान रैली का आयोजन रखा गया था। वहीं, पीएम मोदी का सूबे में चुनाव प्रचार करने का यह तीसरा मौका है, जब वह यहां का दौरा कर रहे हैं।

Web Title: Karnataka Government is certain to be defeated says narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे