कर्नाटक: चुनाव आयोग से 12 घंटे पहले ही न्यूज चैनल ने बता दी वोटिंग और मतगणना की तारीख

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2018 01:15 PM2018-03-27T13:15:14+5:302018-03-27T13:20:54+5:30

Karnataka Election: ये मामला तब उभरा जब बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने चुनाव आयोग के पहले तारीखों का ऐलान कर दिया। हालांकि अब वह सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने न्यूज चैनल को देखकर ही ट्वीट किया था।

Karnataka Elections dates were announced 12 hrs before Election Commission by a prominent news channel, latest updates | कर्नाटक: चुनाव आयोग से 12 घंटे पहले ही न्यूज चैनल ने बता दी वोटिंग और मतगणना की तारीख

Karnataka Elections dates were announced by prominent news channel, latest updates

नई दिल्ली, 27 मार्च;  कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई 2018 को होने वाले हैं। चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त ओपी रावत ने 27 मार्च को तारीखों का ऐलान किया। कर्नाटक में 12 मई 2018 को मतदान होगा और मतगणना 18 मई को होगा। लेकिन चुनाव आयोग के 12 घंटे पहले ही न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। 

टाइम्स नाउ ने 26 मार्च को रात 10.56 पर ट्विट कर बताया था कि, 12 मई को मतदान होंगे और 15 मई को मतगणना होगी। इसी ट्विट को देखते हुए बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर दिया, "कर्नाटक में 12 मई 2018 को मतदान होगा। मतगणना 18 मई को होगा।" पत्रकार वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने चुनाव आयोग से पूछा कि अमित मालवीय को चुनाव की तारीख के बारे में पता चला तो चुनाव आयुक्त रावत ने कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता और आयोग इस बाबत नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करेगा।

बता दें कि अमित मालवीय ने 11 बजकर 8 मिनट पर चुनाव की तारीख वाला ट्वीट किया था। चुनाव आयोग ने करीब 11 बजकर 15 मिनट पर वोटिंग और मतगणना की घोषणा इसकी घोषणा की थी। 

हालांकि अमित मालवीय ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। लेकिन उनसे जब कुछ लोगों ने पूछा कि उन्हें चुनाव आयोग से पहले कैसे पता चला कि किस दिन चुनाव होने वाले हैं? जिसका उन्होंने जवाब दिया कि मैंने टाइम्स नाउ के ट्वीट को देखकर ट्वीट किया था।

कर्नाटक में एक ही चरण में चुनाव होंगे। कर्नाटक में 224 सीटों पर मतदान होंगे। 17 अप्रैल से इसके लिए नामांकन होगा। उम्मीदवार 27 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू। एक उम्मीदवार 28 लाख रुपये तक ही खर्च कर पाएगा। चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और जनता दल सेक्युलर के बीच होगा।

English summary :
Karnataka Elections dates were announced 12 hrs before Election Commission by a prominent news channel, latest updates in hindi. BJP IT cell head Amit Malviya also declared the Karnataka Assembly election voting dates and results minute before the EC through twitter.


Web Title: Karnataka Elections dates were announced 12 hrs before Election Commission by a prominent news channel, latest updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे