कर्नाटक रिजल्टः चामुंडेश्वरी सीट पर सीएम सिद्धारमैया की शर्मनाक हार, जीटी देवगौड़ा की बड़ी जीत

By खबरीलाल जनार्दन | Published: May 15, 2018 08:32 AM2018-05-15T08:32:31+5:302018-05-15T12:39:25+5:30

Karnataka Election Result: चामुंडेश्वरी सीट पर अगर सिद्धारमैया को भरोसा होता तो वे बादामी सीट पर दोबारा पर्चा दाखिल ना करते। लेकिन यह सीट हारे तो पार्टी को करारा झटका लगेगा।

Karnataka Elections Chamundeshwari constituency result 2018: Siddaramaiah, S R Gopalrao G T Devegowda | कर्नाटक रिजल्टः चामुंडेश्वरी सीट पर सीएम सिद्धारमैया की शर्मनाक हार, जीटी देवगौड़ा की बड़ी जीत

Karnataka Assembly Election 2018| चामुंडेश्वरी सीट रिजल्ट

बंगलुरु, 15 मईः आज आ रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों में सबकी नजरें चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट के नतीजे पर है। सूबे मुख्यमंत्री ने सिद्धारमैया ने इस सीट से पर्चा दाखिल कर के कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में जनता दल (सेक्यूलर) के वर्चस्व को चुनौती थी। लेकिन वे इसमें फेल हो गए। जेडीएस ने यहां अपने विधायक जीटी देवगौड़ा को दोबारा मैदान में लेकर आई थी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 83662 वोट पाकर सबसे आगे बने हुए हैं। सिद्धारमैया 54370 वोट पाकर दूसरे नंबर हैं। बीजेपी ने गोपाल राव फेल रहे हैं। उन्हें फिलवक्त 10105 वोट मिले हैं।

चामुंडेश्वरी कर्नाटक की 215वीं विधानसभा सीट है। यह ओल्ड मैसूर या द‌क्ष‌‌िणी कर्नाटक रीजन के मैसूर जिले के अंतरगत आती है। इसमें कुल  2,89,138 वोटर हैं। इनमें 1,46,593 पुरुष और  1,42,486 महिला उम्मीदवार हैं। यहां का लिंग अनुपात 97.19 है। यहां की शिक्षा दर 73 फीसदी है।

चामुंडेश्वरी सीट का महायुद्ध
पार्टीउम्मीदवार
कांग्रेससिद्धारमैया
बीजेपीगोपाल राव
जेडीएसजीटी देवगौड़ा

यह सीट फिलवक्त जेडीएस के पास है। कर्नाटक चुनाव 2013 में जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने कांग्रेस के एम सत्यानारायणा को करीब 7 हजार वोटों से हराया था। हालांकि साल 2008 में जब बीजेपी और जेडीएस दोनों अच्छी हालत में थी तब कांग्रेस के एम सत्यानारायणा ने कांग्रेस के लिए यह सीट निकाली थी।

सीट की खास बात ये भी कि देश में मोदी लहर होने के बावजूद प्रदेश में हुए आखिरी चुनाव लोकसभा चुनाव 2014 में भी कांग्रेस एएच विश्वनाथ ने यइस सीट पर बीजेपी के प्रताप सिंहा को करीब 6 हजार वोट से मात दी थी।



लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Karnataka Elections Chamundeshwari constituency result 2018: Siddaramaiah, S R Gopalrao G T Devegowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे