Karnataka Election: कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन के सामने सीएम बोम्मई ने मान ली हार! कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर कहा- हम छाप छोड़ने में विफल रहे

By विनीत कुमार | Published: May 13, 2023 12:40 PM2023-05-13T12:40:59+5:302023-05-13T13:12:00+5:30

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने संकेत दिए हैं कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद पार्टी इसकी समीक्षा करेगी।

Karnataka Election Result 2023: CM basavaraj Bommai accepts defeat after strong performance of Congress, says will come back in Lok Sabha | Karnataka Election: कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन के सामने सीएम बोम्मई ने मान ली हार! कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर कहा- हम छाप छोड़ने में विफल रहे

कर्नाटक: कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन के सामने सीएम बसवराज बोम्मई ने मान ली हार (फोटो- एएनआई)

Highlightsबसवराज बोम्मई ने कहा- भाजपा इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है।परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे, लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे: बोम्मई

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। पूरे नतीजे अभी अभी आना बाकी है लेकिन रुझानों में कांग्रेस पार्टी भाजपा को पीछे छोड़ बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। इन सबके बीच भाजपा नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान से यह संकेत दिए हैं कि वे पूरे नतीजे आने से पहले ही हार मान चुके हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद हम अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। एक बार पूरे नतीजे आने के बाद हम विस्तृत समीक्षा करेंगे। हम इस नतीजे से सीखकर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।'

बता दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार दोपहर 12.35 बजे तक कांग्रेस 127 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जेडीएस 22 सीटों पर आगे है। निर्दलीय 4 सीटों पर आगे हैं। कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 113 है।

कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा जरूर पार कर लिया है। हालांकि, करीब 50 ऐसी सीटें हैं जहां बेहद करीबी जंग है और वोटों का अंतर 1000 से भी कम है। 

Web Title: Karnataka Election Result 2023: CM basavaraj Bommai accepts defeat after strong performance of Congress, says will come back in Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे