2013 के पैटर्न पर सच हुए एग्जिट पोल के दावे तो कर्नाटक चुनाव में बढ़ेंगी सभी की मुश्किलें, देखें आंकड़े

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 13, 2018 03:15 PM2018-05-13T15:15:46+5:302018-05-13T15:39:59+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल के नतीजें आ चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 224 विधानसभा में  में से 222 सीटों पर करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई है। सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत 112 का है।

Karnataka Election 2018: comparison of 2013 and 2018 Karnataka exit polls result | 2013 के पैटर्न पर सच हुए एग्जिट पोल के दावे तो कर्नाटक चुनाव में बढ़ेंगी सभी की मुश्किलें, देखें आंकड़े

Karnataka Election 2018: Comparison of 2013 and 2018 Karnataka exit polls result

नई दिल्ली/बेंगलुरू, 13 मई।कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 224 विधानसभा में  में से 222 सीटों पर करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई है। सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत 112 का है, लेकिन बीते दिन यानी शनिवार (12 मई) को आए एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।

एक ओर जहां सुवर्णा और इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया और आजतक के एग्जिट पोल कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान लगा रहे हैं तो वहीं एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 107 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान लगाया है। जबकि जेडिएस सरकार बनाने के लिए अहम भूमिका में नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: 12 में से 7 एग्जिट पोल्स में बीजेपी को लीड, 5 में कांग्रेस सबसे बडी़ पार्टी, देखें पूरी लिस्ट

कर्नाटका चुनाव 2013 में हुए एग्जिट पोल के नतीजे 
पिछले यानी साल 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एग्जिट पोल के आंकड़ो को देखें तो कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। उसे 120 से 150 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, वहीं एग्जिट पोल 2013 में बीजेपी को 51 से 59 सीटें, जबकि जनता दल सेक्‍युलर यानी जेडीएस को 35 से 37 सीटें मिलने की उम्‍मीद जताई गई थी। इसके अलावा केजेपी को 10 से 30 सीटें मिलने और अन्‍य निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा 10 से 12 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: एग्जिट पोल्स में बीजेपी आगे, देखिए इससे पहले 5 राज्यों के एग्जिट पोल्स कितने सच साबित हुए थे

सटीकता और आंकड़ों के थोड़े करीब थे कर्नाटक एग्जिट पोल 2013 के नतीजे
  
एग्जिट पोल के बाद आए कर्नाटक चुनाव 2013 के नतीजों ने इसकी सटीकता और आंकड़ो को थोड़ा स्पष्ट कर दिया था। एग्जिट पोल 2013 में लगभग सभी सर्वे रिपोर्ट कांग्रेस के जीतने की बात कर चुकी थी और चुनाव के नतीजों में भी कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजों के दौरान कांग्रेस को 122 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं बीजेपी के खाते में 40 और इतनी ही सीटें जेडीएस को मिली थी। जबकि  केजेपी 6, बीएसआर कांग्रेस-4 और अन्य निर्दयलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर जीतने में सफल रहे थे।

यह भी पढ़ें: Exit Poll Results: जेडीएस बनेगा कर्नाटक का किंगमेकर, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

कुछ ऐसे हैं एग्जिट पोल 2018 के नतीजें

चैनलबीजेपीकांग्रेसजेडीएस+अन्य
इंडिया टुडे79-92106-11822-301-4
एबीपी-सी वोटर97-10987-9921-30 
जन की बात95-11473-8232-432-3
टाइम्स नाउ-वीएमआर80-9490-10131-392-9
एक्सिस-माई इंडिया85111260
न्यूज नेशन105-10971-7536-403-5
इंडिया टीवी8797353
रिपब्लिक टीवी95-11473-8232-432-3
दिग्विजय टीवी103-10776-8031-354-8
न्यूज एक्स सीएनएस102-11072-7835-393-5
टुडेज चाणक्य1207326अन्य 3
सवर्णा 79-92 106 - 118 22 -30 

अगर एग्जिट पोल 2018 की बात करें तो अब तक कुल 12 एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए हैं। इनमें से 7 एग्जिट पोल्स बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बता रहे हैं। वहीं 5 एग्जिट पोल्स कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जता रहे हैं। हांलाकि दावा यह भी किया जा रहा है कि कोई पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं कर रही है। यहां त्रिशंकु नतीजों की बात की जा रही है जिसमें  जनता दल (सेकुलर) यानी जेडीए किंग मेकर का रोल अदा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव 2018: इस एग्जिट पोल ने तोड़ा PM मोदी का दिल, राहुल गांधी की हुई बल्ले-बल्ले

हांलाकि एग्जिट पोल के ये नतीजे कितने सटीक है यह तो विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों के आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल यहां सिद्धारमैया के नेतृत्व में 122 विधायकों वाली कांग्रेस की सरकार है। जबकि बीजेपी के पास यहां 40 और जेडीएस के पास 40 विधायक हैं।

English summary :
Karnataka Exit polls: After the polling was done for Karnataka Legislative Assembly Elections 2018, Most of the Exit poll results showed that BJP is the leading party in Karnataka Assembly 2018. Lokmat News Hindi brings you the analysis of Exit polls results of Karnataka Vidhan Sabha Chunao 2013 and how accurate it was to the actual results. The exit poll showed Congress as the leading party in Karnataka Assembly elections 2013 and which proved correct after the counting was done.


Web Title: Karnataka Election 2018: comparison of 2013 and 2018 Karnataka exit polls result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे