कर्नाटक: बुर्का न पहने वाली मुस्लिम छात्राओं को ड्राइवर ने बस में बैठाने से मना किया, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 28, 2023 08:41 AM2023-07-28T08:41:57+5:302023-07-28T08:48:54+5:30

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के कमलापुर तालुक बस स्टैंड पर कल्याण कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के एक बस ड्राइवर ने उन मुस्लिम छात्राओं को बस में नहीं चढ़ने दिया, जो बुर्का नहीं पहनी हुई थीं।

Karnataka: Driver refuses to let Muslim girl students not wearing burqa sit in the bus, know the whole matter | कर्नाटक: बुर्का न पहने वाली मुस्लिम छात्राओं को ड्राइवर ने बस में बैठाने से मना किया, जानिए पूरा मामला

कर्नाटक: बुर्का न पहने वाली मुस्लिम छात्राओं को ड्राइवर ने बस में बैठाने से मना किया, जानिए पूरा मामला

Highlightsकर्नाटक के कलबुर्गी जिले में बस ड्राइवर ने बुर्का न पहनने पर छात्राओं को बस में नहीं बैठाया बस ड्राइवर ने केवल उन छात्राओं को बस में चढ़ने की इजाजत दी, जिन्होंने बुर्का पहना था कल्याण कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम घटना का संज्ञान लेते हुए जांच मामले की जांच कर रहा है

कलबुर्गी: कर्नाटक में एक बार फिर बुर्का विवाद के घाव उस समय हरे हो गये, जब कल्याण कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केकेएसआरटीसी) के एक बस ड्राइवर ने बीते गुरुवार को उन मुस्लिम छात्राओं को बस में नहीं चढ़ने दिया, जो बुर्का नहीं पहनी हुई थीं। जानकारी के अनुसार यह घटना कलबुर्गी जिले के कमलापुर तालुक बस स्टैंड पर हुई।

केकेएसआरटीसी के बस चालक के इस कदम से लोगों में भारी नाराजगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि छात्रों का एक समूह ओकाली जाने वाली बस में चढ़ने का इंतजार कर रहा था। मौके पर केकेएसआरटीसी की बस आयी। हालांकि, बस ड्राइवर ने केवल उन छात्राओं को बस में चढ़ने की इजाजत दी, जिन्होंने बुर्का पहना था और जिन छात्राओं ने बुर्का नहीं पहना था। ड्राइवर ने उन्हें बस में बैठाने से इनकार कर दिया।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार छात्राओं ने बार-बार बस ड्राइवर से कहा कि वो ओकाली जा रही थीं लेकिन ड्राइवर अपनी जिद पर अड़ा रहा और बिना बुर्का वाली छात्राओं को बस में बैठाने से इनकार कर दिया। इसके बाद आक्रोशित छात्राओं ने ड्राइवर के भेदभावपूर्ण रवैये का कारण बस में बैठने से इनकार कर दिया और ओकाली गांव के लिए दूसरी बस लेने का फैसला किया।

इसके बाद छात्राओं ने घटना की शिकायत अपने शिक्षकों से की, जिन्होंने बस चालक से घटना के विषय में पूछा तो उसने बेहद ऊंची आवाज में इस बात को स्वीकार किया कि उनसे बिना बुर्के छात्राओं को बस में बैठाने से इनकार कर दिया है। घटना के बाद से कलबुर्गी के लोगों में बेहद आक्रोश है और वो धार्मिक पोशाक के आधार पर बस ड्राइवर द्वारा भेदभाव किये जाने को लेकर बेहद आहत हैं।

उस संबंध में बीदर जिले केकेएसआरटीसी मंडल सुरक्षा निरीक्षक (डीएसआई) एचके मल्लिकार्जुन ने कहा, ''मेरे संज्ञान में भी यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से आयी है। मामले की जांच में पता चला है कि बस चालक महबूब ने कल्याण बस डिपो की बस में ऐसी घटना को अंजाम दिया है।"

उन्होंने कहा, “मैंने मामले की जांच के लिए कनकपुरा बस स्टैंड का दौरा किया और लोगों से जानकारी इकट्ठी की है। इसके अलावा बस के कंडक्टर, छात्राओं और आम जनता के बयान दर्ज किए गये हैं। प्रथम दृष्टया गलती ड्राइवर की है। केकेएसआरटीसी संभागीय नियंत्रक को रिपोर्ट पेश की जाएगी और ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।”

Web Title: Karnataka: Driver refuses to let Muslim girl students not wearing burqa sit in the bus, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे