विवाद और विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता जारकीहोली ने 'हिंदू' शब्द पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगी, सीएम से जांच की मांग की

By अनिल शर्मा | Published: November 10, 2022 07:21 AM2022-11-10T07:21:00+5:302022-11-10T07:29:35+5:30

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व उन्हें ‘हिंदू विरोधी’ पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं।यामकानमार्दी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जारकीहोली ने कहा कि (हिंदू शब्द के बारे में) जो कुछ कहा गया है और लिखा गया है, उनका बयान बस उसी के हवाले से कहा गया था।

Karnataka Congress leader Satish Jarkiholi apologizes for his statement on term Hindu | विवाद और विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता जारकीहोली ने 'हिंदू' शब्द पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगी, सीएम से जांच की मांग की

विवाद और विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता जारकीहोली ने 'हिंदू' शब्द पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगी, सीएम से जांच की मांग की

Highlightsजारकीहोली ने एक कार्यक्रम में दावा किया था कि हिंदू एक फारसी शब्द है और उसका बड़ा गंदा अर्थ होता है। भाजपा ने उनकी और कांग्रेस की निंदा करते हुए बुधवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया। जारकीहोली ने कहा कि उनका बयान विकिपीडिया, पुस्तकों, शब्दकोशों और इतिहासकारों के आलेख पर आधारित है।

बेंगलुरु: हिंदू शब्द वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने बुधवार को माफी मांग ली। ‘हिंदू’ शब्द की उत्पति और उसका ‘गंदा अर्थ’ होने संबंधी अपने बयान को वापस लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि इससे किसी की भावना आहत हुई है तो वह खेद प्रकट करते हैं।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व उन्हें ‘हिंदू विरोधी’ पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं।यामकानमार्दी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जारकीहोली ने कहा कि (हिंदू शब्द के बारे में) जो कुछ कहा गया है और लिखा गया है, उनका बयान बस उसी के हवाले से कहा गया था।

जारकीहोली ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करने की मांग की है। जारकीहोली अपने बयान को लेकर अपनी पार्टी कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों/ व्यक्तियों के निशाने पर आ गये हैं। भाजपा ने उनकी और कांग्रेस की निंदा करते हुए बुधवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उनका बयान विकिपीडिया, पुस्तकों, शब्दकोशों और इतिहासकारों के आलेख पर आधारित है।

पूर्व मंत्री जारकीहोली ने पत्र में कहा है, ‘‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व मुझे ‘हिंदू विरोधी’ पेश करने चेष्टा कर रहे हैं एवं मेरी छवि नष्ट करने की साजिश कर रहे हैं। मैं आपने इस पूरे मामले और उन सभी की जांच कराने का अनुरोध करता हूं जो वास्तविकता को स्पष्ट किये बगैर एक बखेड़ा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने अपने बयान से उठे विवाद का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ चूंकि मेरे बयान को गलत ढंग से लिया गया एवं पेश किया गया, इसलिए मैं अपना बयान इस नेकनीयती से वापस ले रहा हूं कि इससे लोगों में कोई भ्रम पैदा न हो। यदि बयान से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं अपना खेद व्यक्त करता हूं।’’

सोमवार को जारकीहोली ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि "हिंदू" शब्द फारसी है और इसकी उत्पत्ति भारत में नहीं हुई थी।जारकीहोली ने एक कार्यक्रम में दावा किया था कि हिंदू एक फारसी शब्द है और उसका बड़ा गंदा अर्थ होता है। उनका बयान सोमवार को वायरल हो जाने के बाद कांग्रेस ने अपनी ओर से उसे खारिज कर दिया। कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इसकी निंदा की। 

Web Title: Karnataka Congress leader Satish Jarkiholi apologizes for his statement on term Hindu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे