कर्नाटक : विधानसभा में आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी से नाराज हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

By भाषा | Published: March 4, 2021 07:28 PM2021-03-04T19:28:29+5:302021-03-04T19:28:29+5:30

Karnataka: Chief Minister Yeddyurappa angry over slogans against RSS and BJP in Vidhan Sabha | कर्नाटक : विधानसभा में आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी से नाराज हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

कर्नाटक : विधानसभा में आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी से नाराज हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

बेंगलुरु, चार मार्च कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को राज्य की विधानसभा में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ नारेबाजी करने के लिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल को आरएसएस के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

कांग्रेस विधायकों ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विषय पर चर्चा कराने के खिलाफ सदन के आसन के करीब पहुंचकर विरोध जताया और इसे देश में 'लोकतंत्र को खत्म करने की आरएसएस की साजिश करार दिया।'

कांग्रेस विधायक जब भाजपा और आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तो मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को आरएसएस के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, ''हां, हम आरएसएस से हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री भी आरएसएस से हैं। आपको आरएसएस के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार है?''

विधानसभा अध्यक्ष वी एच कागेड़ी ने भी पूछा कि विपक्ष आरएसएस का नाम क्यों घसीट रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: Chief Minister Yeddyurappa angry over slogans against RSS and BJP in Vidhan Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे