Karnataka: शराब, गुटखा, धूम्रपान और पान खाने वाले हो जाओ अलर्ट, मैसुरु की चामुंडी पहाड़ी पर किया बैन, पकड़े जाने पर देना होगा जुर्माना!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 06:19 IST2024-09-04T06:16:05+5:302024-09-04T06:19:07+5:30

केंद्र सरकार की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान (पीआरएएसएडी) योजना को लागू करने के लिए प्राधिकरण से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी की जाएगी और पांच मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

Karnataka Chamundi hill Mysore Those consume liquor gutkha paan be alert banned fine paid if caught Photography banned mobile phones switched off | Karnataka: शराब, गुटखा, धूम्रपान और पान खाने वाले हो जाओ अलर्ट, मैसुरु की चामुंडी पहाड़ी पर किया बैन, पकड़े जाने पर देना होगा जुर्माना!

file photo

Highlightsचामुंडी पहाड़ी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का फैसला किया है।मंदिर के अंदर (चामुंडी पहाड़ियों पर) फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।मोबाइल फोन बंद कर दिए जाएंगे।

मैसुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि यहां चामुंडी पहाड़ियों पर धूम्रपान, शराब पीना या गुटखा और पान खाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और साथ ही इन्हें प्लास्टिक मुक्त भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अगले पांच वर्षों में चामुंडी पहाड़ियों के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने को भी कहा। सिद्धरमैया ने यहां चामुंडेश्वरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, "चामुंडी पहाड़ियों पर धूम्रपान, शराब पीना या गुटखा और पान खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

हमने चामुंडी पहाड़ी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का फैसला किया है।" पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान (पीआरएएसएडी) योजना को लागू करने के लिए प्राधिकरण से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी की जाएगी और पांच मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "मंदिर के अंदर (चामुंडी पहाड़ियों पर) फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी और मोबाइल फोन बंद कर दिए जाएंगे... चामुंडी पहाड़ियों को और अधिक आकर्षक बनाना तथा सभी सुविधाएं प्रदान करना हमारा लक्ष्य है।" उन्होंने कहा कि यहां कोई ड्रेस कोड नहीं होगा और जाति, धर्म और लिंग से परे सभी लोगों का मंदिर में स्वागत है। 

Web Title: Karnataka Chamundi hill Mysore Those consume liquor gutkha paan be alert banned fine paid if caught Photography banned mobile phones switched off

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे