मायावती का महादांवः कर्नाटक में 1 सीट पर BSP ने लिया मंत्री पद, 6 साल बाद सत्ता में वापसी

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 6, 2018 01:32 PM2018-06-06T13:32:07+5:302018-06-06T13:32:07+5:30

साल 2012 में यूपी की सत्ता से बाहर होने के बाद बहुजन समाज पार्टी फिर से किसी सरकार का हिस्सा बनने जा रही है।

Karnataka Cabinet expansion Kumarswami Minister oath bsp congress minister in karnataka jds | मायावती का महादांवः कर्नाटक में 1 सीट पर BSP ने लिया मंत्री पद, 6 साल बाद सत्ता में वापसी

मायावती का महादांवः कर्नाटक में 1 सीट पर BSP ने लिया मंत्री पद, 6 साल बाद सत्ता में वापसी

बेंगलुरु, 6 जून: मायावती ने कर्नाटक में 1 सीट जीतने के बदले मंत्री पद लिया है। जद (एस) महासचिव कुंवर दानिश अली ने बताया, ' बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश भी आज शपथ लेंगे। हम गठबंधन धर्म का पालन करते हुए अपने कोटे से बसपा विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दे रहे हैं।' उन्होंने कहा कि बुधवार के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा शामिल होंगे। इसी के साथ साल 2012 में यूपी की सत्ता से बाहर होने के बाद बहुजन समाज पार्टी फिर से किसी सरकार में शामिल होने जा रही है।

कर्नाटक चुनाव व इससे पहले यूपी के लोकसभा उपचुनावों में मायावती नये सिरे फिर से उभर रही हैं। अन्य‌था साल 2014 में यूपी में सूपड़ा साफ होने और 2017 यूपी विधानसभा चुनावों में बुरी हालत होने पर उनकी राजनीति को खत्म माना जाने लगा थ्‍ाा।

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार, राहुल गांधी कल सुबह देंगे कांग्रेस के मंत्रियों की सूची को मंजूरी

कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) की गठबंधन सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार से कुछ घंटे पहले राहुल गांधी आज सुबह अपनी पार्टी के कोटे से मंत्री बनने वाले नेताओं और उनके विभागों से संबंधित सूची को मंजूरी देंगे।

राहुल के साथ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद राज्य के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कर्नाटक में सम्भावित मंत्रियों के नामों एवं विभागों पर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ आज चर्चा हुई । बुधवार सुबह वह इस पर अंतिम सहमति देंगे।

इस मंत्रिमंडल विस्तार में 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और बुधवार को पार्टी के कोटे से शपथ लेने वाले नेताओं और उनको दिए जाने वाले विभागों की सूची प्रदान की।

RTI में बड़ा खुलासा, मोदी सरकार ने गंगा मइया को दिया 3475 करोड़ रुपये का 'धोखा'

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल, उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर, कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडुराव ने मंगलवार शाम गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों का कहना है कि एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात के दौरान बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के अनुसार कांग्रेस कोटे से 22 और जद (एस) कोटे से मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री होंगे। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को कांग्रेस कोटे से करीब 12 और जद(एस) कोटे से आठ मंत्री शामिल किए जा सकते हैं।
(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Karnataka Cabinet expansion Kumarswami Minister oath bsp congress minister in karnataka jds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे