कर्नाटकः कुमारस्वामी सरकार का पहला बजट आज, राहुल गांधी ने दिए संकेत, किसानों पर होगा बड़ा फैसला

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 5, 2018 06:01 IST2018-07-05T06:01:09+5:302018-07-05T06:01:09+5:30

कुमारस्वामी ने चुनाव पहले कई वायदे किए थे। इसलिए उनके बजट पर नजरें टिकी हुई हैं।

Karnataka Budget Day, HD Kumaraswami, Congress, Rahul Gandhi, formar loan | कर्नाटकः कुमारस्वामी सरकार का पहला बजट आज, राहुल गांधी ने दिए संकेत, किसानों पर होगा बड़ा फैसला

कर्नाटकः कुमारस्वामी सरकार का पहला बजट आज, राहुल गांधी ने दिए संकेत, किसानों पर होगा बड़ा फैसला

बेंगलुरु, 5 जुलाईः कर्नाटक में कांग्रेस के समर्थन से चल रही जनता दल (सेक्यूलर) की एची कुमारस्वामी के नतृत्व वाली सरकार गुरुवार को सदन में अपना पहला बजट पेश करेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार में आने से पहले कुमारस्वामी ने जनता से कई लोकलुभावन वायदे किए थे। इसलिए कर्नाटक का बजट बेहद प्रासंगिक हो गया है। दरअसल, कुमारस्वामी जनता से किए गए वायदों को लेकर लगातार खुद को सचेत होने का दावा करते रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर वे अगर किसानों की कर्जमाफी का फैसला नहीं पाते हैं तो इस्तीफा दे देंगे। लेकिन दूसरी ओर कर्नाटक विधानसभा में कई मंत्रियों की अनुपस्थिति पर स्वत : संज्ञान लेते हुये विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इसे ‘बर्दाश्त नहीं किया जा सकता’’ और सदन को ‘हल्के’ ढंग से नहीं लिया जा सकता। 

राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को राज्यपाल के संबोधन के लिए उनके अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति से नाराज अध्यक्ष ने कहा कि उनके कार्यालय में भेजी गयी आधिकारिक सूची के अनुसार सदन में 13 मंत्रियों को उपस्थित होना चाहिए था। उन्होंने सवाल किया , ‘‘ केवल छह मंत्री सदन में मौजूद हैं , शेष सात कहां चले गये ?’’ उल्लेखनीय है कि सदन तीन दिनों से चल रहा है।

कर्नाटक: अभी तक सरकारी बंगले में शिफ्ट नहीं हुए CM कुमारस्‍वामी और येदियुरप्‍पा, ये है कारण

कांग्रेस कई नेता मंत्री पद ना मिलने से लगातार नाराज हैं और कई तरह की बैठकें और आंदोलन कर रहे हैं। यहां कि येदियुरप्पा ने दोबारा सरकार बनाने के संकेत भी देने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने मौके-मौके से सत्ता पक्ष में चल रही खटपट का जिक्र किया है। ऐसे में यह बजट बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

भरोसा है कि किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा करेगी कर्नाटक सरकार: राहुल गांधी

कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी सरकार की ओर से अपना पहला बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज विश्वास जताया कि सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ करेगी और यहीं से पूरे देश के किसानों के लिए उम्मीद पैदा होगी।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कर्नाटक में बजट की पूर्व संध्या पर मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस-जद(एस) सरकार किसानों की कर्जमाफी करने और खेती को अधिक मुनाफे का काम बनाने के हमारे वादे को पूरा करेगी।’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह बजट पूरे देश के किसानों की खातिर कर्नाटक को आशा की किरण बनाने के लिए हमारी सरकार के पास एक अवसर की तरह है।’’ कर्नाटक की गठबंधन सरकार कल अपना पहला बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की जाएगी। 

(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Karnataka Budget Day, HD Kumaraswami, Congress, Rahul Gandhi, formar loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे