कर्नाटक: अभी तक सरकारी बंगले में शिफ्ट नहीं हुए CM कुमारस्‍वामी और येदियुरप्‍पा, ये है कारण

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 4, 2018 09:42 AM2018-07-04T09:42:51+5:302018-07-04T10:19:50+5:30

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येद्दयुरप्पा ने सरकारी बंगला लेने से साफ इनकार कर दिया है।

bjp leader b s yeddyurappa deny take government bungalow in karnataka | कर्नाटक: अभी तक सरकारी बंगले में शिफ्ट नहीं हुए CM कुमारस्‍वामी और येदियुरप्‍पा, ये है कारण

कर्नाटक: अभी तक सरकारी बंगले में शिफ्ट नहीं हुए CM कुमारस्‍वामी और येदियुरप्‍पा, ये है कारण

कर्नाटक में तमाम उठा-पटक के बाद हाल ही में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार बन गई है। वहीं, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येद्दयुरप्पा ने सरकारी बंगला लेने से साफ इनकार कर दिया है। 

दरअसल कहा जा रहा है येद्दयुरप्पा जिस बंगला को अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं वह सरकार ने उन्हें नहीं दिया है। ये वही बंगला नम्बर 2 है जहां येद्दियुरप्पा 1999 से 2013 तक रहे। कहा जा रहा है कि इस बंगले में आते ही वो पहले नेता प्रतिपक्ष बने फिर उप-मुख्यमंत्री और बाद में मुख्यमंत्री यानी ये बंगला येद्दियुरप्पा अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं लेकिन उनको ये नहीं मिल पाया है।

खबर के अनुसार इस बार जेडीएस कांग्रेस सरकार ने उन्हें रेस कोर्स पर बंगला नम्बर 2 की जगह 4 दे दिया है जिस कारण से वह नाराज चल रहे हैं और अभी तक सरकारी बंगले में शिफ्ट भी नहीं हुए हैं। वहीं, उन्होंने कहा है कि हमने पहले ही कांग्रेस से बंगला नंबर 2 मांगा था, लेकिन नहीं दिया तो अब मुझे कोई दूसरा नहीं चाहिए है। ऐसे में मैं अपने ही घर में रहूंगा। सरकार को मुझे दिया जाने वाला बंगला किसी और को अलॉट कर देना चाहिए। वहीं, ये मामला सिर्फ येद्दियुरप्पा तक ही सीमित नहीं है इस श्रेणी में कर्नाटक के सीएम भी शामिल हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी भी ग्रह की दशा और दिशा देखकर ही घर से क़दम बाहर निकालते है और इसी वजह से कुमारस्वामी अब तक सरकारी निवास में नहीं रहते हैं। कहा जा रहा है कि जब वह  2006 में पहली बार मुख्यमंत्री बने तब भी वो सरकारी निवास में तब तक नहीं रहे जब तक उन्होंने ज्योतिषियों के मुताबिक, इसका वास्तु ठीक नहीं करवा लिया। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब फिर से वास्तुदोष के कारण अभी तक बंगले में शिफ्ट नहीं हुए हैं।
 

Web Title: bjp leader b s yeddyurappa deny take government bungalow in karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे