बेलगावी, 26 मई कर्नाटक में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के बीच एक भाजपा विधायक ने यह दावा करते हुए यहां ‘अग्निहोत्र यात्रा’ निकाली कि इसके धुएं से कोविड-19 भागेगा।
विधायक अभय पाटिल मंगलवार को यहां अपने सहयोगियों के साथ एक वाहन को खींचते हुए नजर आये जिसपर गाय के गोबर के उपले, नीम, कपूर एवं अन्य जड़ी-बूटियां का अग्निहोत्र जल रहा था।
वैसे तो इस तरह की यात्रा निकालने से लॉकडाउन एवं कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया गया किंतु पुलिस ने भी कथित तौर पर उसमें कथित तौर पर उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं । यह यात्रा महामारी को हराने के उद्देश्य से निकाली गयी थी।
बाद में पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि अग्निहोत्र भारत में प्राचीन औषधीय पद्धतियों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि वह 15 जून तक ऐसा करते रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।