सरकार गठन की चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे कर्नाटक बीजेपी के नेता, अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2019 04:09 AM2019-07-25T04:09:03+5:302019-07-25T04:09:03+5:30

विधानसभा में विश्वासमत हारने के बाद मंगलवार को कांग्रेस-जद (एस) की 14 माह पुरानी सरकार गिर गई। इसके बाद मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस्तीफा दे दिया। विधानसभा में शक्ति परीक्षण में कुमारस्वामी को भाजपा के 105 मतों के मुकाबले 99 वोट ही मिले।

Karnataka BJP leaders reach Delhi They meet Amit Shah JP Nadda | सरकार गठन की चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे कर्नाटक बीजेपी के नेता, अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

सरकार गठन की चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे कर्नाटक बीजेपी के नेता, अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Highlightsबी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे।

कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार गिरने के बाद बीजेपी कर्नाटक में सरकार गठन की दिशा में जल्दबादी तो नहीं कर रही है लेकिन तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच जगदीश शेट्टार, बसवराज बोम्मई, अरविंद लिंबावली समेत कर्नाटक बीजेपी के कई नेता, दिल्ली पहुंच गए हैं। ये सभी नेता आज (25 जुलाई) बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह  और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलकात करेंगे। 

इस मुलाकात के बाद ही कर्नाटक में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला किया जायेगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन पार्टी हाईकमान से ऐसा कोई फैसला नहीं आया है।  बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।

एच डी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के एक दिन बाद, बीजेपी ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई क्योंकि कांग्रेस और जदएस के बागी विधायकों के इस्तीफे और उनकी अयोग्यता की मांग वाली याचिकाएं विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के समक्ष विचाराधीन होने के बीच संख्या बल का खेल अभी खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

विधानसभा में विश्वासमत हारने के बाद मंगलवार को कांग्रेस-जद (एस) की 14 माह पुरानी सरकार गिर गई। इसके बाद मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस्तीफा दे दिया। विधानसभा में शक्ति परीक्षण में कुमारस्वामी को भाजपा के 105 मतों के मुकाबले 99 वोट ही मिले।

Web Title: Karnataka BJP leaders reach Delhi They meet Amit Shah JP Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे