बीजेपी का दावा- हम विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत, कांग्रेस-जेडी(एस) का गठबंधन 'नापाक'

By भाषा | Published: May 17, 2018 04:33 AM2018-05-17T04:33:41+5:302018-05-17T04:33:41+5:30

कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह विधानसभा में बहुमत साबित करेगी।

Karnataka Battle: BJP claims we will prove majority on Floor | बीजेपी का दावा- हम विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत, कांग्रेस-जेडी(एस) का गठबंधन 'नापाक'

बीजेपी का दावा- हम विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत, कांग्रेस-जेडी(एस) का गठबंधन 'नापाक'

बेंगलुरु, 17 मईः कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह विधानसभा में बहुमत साबित करेगी। साथ ही बीजेपी ने चुनाव बाद हुए कांग्रेस- जेडी(एस) गठबंधन को 'नापाक और अस्वीकार्य' करार दिया। सरकार बनाने के लिए बी एस येदियुरप्पा को राज्यपाल वजुभाई वाला के आमंत्रण पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि कांग्रेस और जेडी(एस) के बीच सिर्फ ‘बीजेपी को सत्ता से दूर रखने’ की सहमति बनी है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘यह जनादेश और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पूरी तरह विपरीत है और इसे लोगों की अभिव्यक्ति के छेड़छाड़ के रूप में माना जाना चाहिए जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पवित्र है। ’ कर्नाटक में हुये विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के बीच भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। राव ने कहा , ‘‘कर्नाटक के लोग जानते हैं कि यह नापाक और अस्वीकार्य गठबंधन है।’’

कर'नाटक: कांग्रेस-जेडी(एस) ने आधी रात को खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI से तत्काल सुनवाई की गुहार


 

राज्यपाल के आमंत्रण पर उन्होंने कहा , ‘‘हमने अपना दावा पेश किया है... सबसे बड़ा दल होने के नाते हम जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं और सरकार बनाने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि जब भी खंडित जनादेश आया है, भाजपा ने हमेशा मूल लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन किया है। हम राज्यपाल के निर्देशानुसार सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे। राव ने कहा कि येदियुरप्पा अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और एक बार सदन में बहुमत साबित हो जाए तो कैबिनेट में सदस्यों को शामिल किया जाएगा और इसका विस्तार किया जाएगा। 

Web Title: Karnataka Battle: BJP claims we will prove majority on Floor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे