कर्नाटक विधानसभा चुनाव: इस बार किंग मेकर नहीं बन पाएंगे कुमारस्वामी, कहा- मेरी एक छोटी पार्टी है, मेरी कोई मांग नहीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 13, 2023 11:43 AM2023-05-13T11:43:13+5:302023-05-13T11:45:06+5:30

साल 2018 में हुए चुनावों में जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में दिखी थी। सबसे कम सीटें होने के बाद भी एच.डी कुमारस्वामी को कांग्रेस को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा। हालांकि इस बार मामला अलग है। कांग्रेस अपने दम पर बहुमत लाती दिख रही है और कुमारस्वामी की अहमियत पहले की तरह नहीं है।

Karnataka assembly elections Kumaraswamy will not be able to become king maker said I have no demand | कर्नाटक विधानसभा चुनाव: इस बार किंग मेकर नहीं बन पाएंगे कुमारस्वामी, कहा- मेरी एक छोटी पार्टी है, मेरी कोई मांग नहीं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी

Highlightsकर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की ओरजेडीएस इस बार नहीं बन पाएगी किंग मेकरकुमारस्वामी बोले- मेरी कोई मांग नहीं है, मेरी एक छोटी पार्टी है

Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत 10 मई को डाले गए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है।  रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। पार्टी 119 सीटों पर आगे है। वहीं, बीजेपी 75 सीटों पर आगे है। जबकि जेडीएस 26 पर आगे है। साल 2018 में हुए चुनावों में जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में दिखी थी। सबसे कम सीटें होने के बाद भी एच.डी कुमारस्वामी को कांग्रेस को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा। 

हालांकि इस बार मामला अलग है। कांग्रेस अपने दम पर बहुमत लाती दिख रही है और कुमारस्वामी की अहमियत पहले की तरह नहीं है। जारी मतगणना के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि अभी तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है।

"एच.डी कुमारस्वामी ने कहा, 2-3 घंटे और नतीजों का इंतजार करते हैं, हमें अच्छी चीजों की उम्मीद हैं। अभी तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। मेरी कोई मांग नहीं है, मेरी एक छोटी पार्टी है, मैं कैसे मांग कर सकता हूं?"

बता दें कि कांग्रेस ने बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं। जीते हुए विधायकों को रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है। कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।

2018 के विधानसभा चुनावों में  भाजपा के 104 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के 80 और जेडीएस के 37 उम्मीदवार चुनाव जीते थे। शुरू में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी। हालांकि अब साफ हो गया है कि 2023 के चुनावों में कांग्रेस ही किंग होगी।

इस बीच कर्नाटक में ये सवाल भी उभरने लगा है कि अगर कांग्रेस को पूर्ण  बहुमत मिल गया को मुख्यमंत्री कौन बनेगा। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक के हित के लिए उनके पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। हालांकि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है।

Web Title: Karnataka assembly elections Kumaraswamy will not be able to become king maker said I have no demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे