Karnataka Assembly Elections: मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है, चलिये देखते हैं, शिवकुमार ने कहा- हम सप्ताह का शुभ दिन और शुभ मुहूर्त देखेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 15, 2023 12:01 PM2023-05-15T12:01:47+5:302023-05-15T12:03:29+5:30

Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं।

Karnataka Assembly Elections congress DK Shivakumar said I have not received any call yet let's see We will see auspicious day week and auspicious time | Karnataka Assembly Elections: मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है, चलिये देखते हैं, शिवकुमार ने कहा- हम सप्ताह का शुभ दिन और शुभ मुहूर्त देखेंगे

शिवकुमार का राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया से कड़ा मुकाबला है।

Highlightsभारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं।नतीजों की घोषणा 13 मई को हुई और कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की।शिवकुमार का राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया से कड़ा मुकाबला है।

Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उनके पास कोई फोन नहीं आया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता। मुझे जो भी काम दिया गया, मैंने वह किया है।

 

हमने दिल्ली को एक पंक्ति का प्रस्ताव भेजा है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का गठन शुभ मुहूर्त पर किया जाएगा। आलाकमान द्वारा राष्ट्रीय राजधानी बुलाए जाने की अटकलों के बीच उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है। चलिये, देखते हैं।’’ नयी सरकार का गठन कब होगा ?

इस सवाल पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम सप्ताह का शुभ दिन और शुभ मुहूर्त देखेंगे।’’ शिवकुमार का राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया से कड़ा मुकाबला है। दोनों ही नेता इस पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की रविवार शाम यहां एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत, लोगों द्वारा उन्हें उनके जन्मदिन पर दिया गया सबसे अच्छा तोहफा है। सोमवार को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे आठ बार के विधायक शिवकुमार ने कहा, ‘‘मेरा जीवन कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए समर्पित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जन्मदिन से पहले, कर्नाटक के लोगों ने मुझे संभवत: सबसे अच्छा उपहार दिया है। मेरे कांग्रेस परिवार को, उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’’ कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद अब शिवकुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खरगे को राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए सर्वसम्मति से जिम्मेदारी सौंपी गयी।

Web Title: Karnataka Assembly Elections congress DK Shivakumar said I have not received any call yet let's see We will see auspicious day week and auspicious time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे