लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: "अब जरूरत है देशव्यापी एनआरसी की", हिमंत बिस्वा सरमा ने बेंगलुरु में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2023 14:55 IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में कहा कि मौजूदा हालात में देश को एनआरसी की बेहद सख्त जरूरत है क्योंकि उसी से पता चलेगा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच पा रही हैं या नहीं।

Open in App
ठळक मुद्देअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में छेड़ा एनआरसी का मुद्दा सीएम सरमा ने मौजूदा हालात में पूरे देश में एनआरसी की बेहद सख्त जरूरत है एनआरसी से यह सही-सही पता चलेगा कि सरकारी योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं

बेंगलुरु: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का जिक्र छेड़ दिया है। सीएम सरमा ने बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में कहा कि मौजूदा हालात में एनआरसी की बेहद सख्त जरूरत है ताकि सरकार को यह पता चल सके कि उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच पा रही हैं या की नहीं।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते मंगलवार को कहा कि इस देश में सभी नागरिकों को एनआरसी में सूचीबद्ध किया जाना बेहद आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचे। चुनावी राज्य में भाजपा के लिए लगातार प्रचार करते हुए सीएम सरमा एनआरसी के अलावा पार्टी के मुख्य एजेंडे समान नागरिक संहिता(यूसीसी) को भी लागू करने की वकालत जमकर कर रहे हैं।

अपनी चुनावी सभा में सीएम सरमा दावा कर रहे हैं कि यूसीसी भी देश के लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि इसका सीधा लाभ मुस्लिम महिलाओं को होगा और उन्हें भी न्याय एवं समान अधिकार का मौका मिलेगा। बीते दो दिनों से भाजपा के लिए कर्नाटक चुनावी प्रचार में लगे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मल्लेश्वरम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अब बहुत आवश्यक है कि राष्ट्रव्यापी एनआरसी लागू किया जाए। अब जब कि हम देश ने आजादी के 75 साल मना रहे हैं, अमृत काल की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन कितनी दुखद बात है कि आज तक हम जानते ही नहीं हैं कि इस देश के वास्तविक नागरिक कौन हैं। इससे सरकारी योजनाओं को लागू करने में भारी परेशानी आ रही है और लोगों के कल्याण के लिए बनाई गई सरकारी योजनाएं सही लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं।"

पत्रकारों ने नागरिकों के पहचान पत्र के तौर पर जब आधार का जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि आधार को कभी भी नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस दिशा में काम कर रही है और पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता से वादा किया है कि वो सत्ता में आते ही एनआरसी को लागू करेंगे और वैसे लोगों की पहचान करेंगे, जो देश के नागरिक है ही नहीं और लाभ सारे ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, "इसके लिए मैं विशेषरूप से कर्नाटक भाजपा को बधाई देना चाहता हूं। चुनावी घोषणा पत्र में एनआरसी को शामिल करना ऐतिहासिक है क्योंकि इस कारण एनआरसी कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रव्यापी आह्वान को विशेष बल मिलेगा।"

इसके साथ ही सीएम सरमा ने देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किये जाने पर जोर देते हुए कहा, "इससे हमारी मुस्लिम महिलाओं को लैंगिक न्याय और समान अधिकार मिलेगा। यह उनके लिए बेहद आवश्यक है। कर्नाटक भाजपा उसके लिए काम कर रही है और उस दिशा में आगे बढ़ी है। मुझे उम्मीद है कि कर्नाटक के बाद अब पूरे देश में यूसीसी लागू करने पर खुलकर चर्चा होगी।।"

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023हेमंत विश्व शर्माएनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें