Karnataka Assembly Elections 2023: मैसूर सहित पूरे कर्नाटक में बढ़ा 2,000 रुपये के नोटों का चलन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 27, 2023 09:12 PM2023-04-27T21:12:00+5:302023-04-27T21:12:00+5:30

कर्नाटक चुनाव के बीच स्थानीय बैंकों के मैनेजर और व्यापारिक क्षेत्रों से संबंधित लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से मैसूर समेत पूरे कर्नाटक में 2,000 रुपये मूल्य के नोटों का चलन तेजी से बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

Karnataka Assembly Elections 2023: Rs 2,000 currency notes increased in entire Karnataka including Mysuru | Karnataka Assembly Elections 2023: मैसूर सहित पूरे कर्नाटक में बढ़ा 2,000 रुपये के नोटों का चलन

Karnataka Assembly Elections 2023: मैसूर सहित पूरे कर्नाटक में बढ़ा 2,000 रुपये के नोटों का चलन

Highlightsकर्नाटक विधानसभा चुनाव के दरम्यान तेजी से बढ़ा 2000 रुपये मूल्य के नोटों का चलन

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव इस समय पूरे उफान पर है। राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं। इस बीच एक और रोचक बात देखने में सामने आ रही है। वो ये कि बैंकिंग और व्यापारिक क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि चुनावी मौसम में मैसूर समेत पूरे कर्नाटक में 2,000 रुपये मूल्य के नोटों का चलन तेजी से बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के अनुसार मैसूरु में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की एक शाखा के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है कि इन दिनों 2,000 रुपये के नोटों का प्रचलन पहले की तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि वो बढ़े हुए नोटो का स्पष्ट आंकड़े नहीं बता सके। उन्होंने कहा, “हमने इधर बीच देखा है कि विशेष नोटों की संख्या बढ़ गई है, जबकि जनवरी या फरवरी में ये बहुत ज्यादा प्रचलन में नहीं थे। मार्च और अप्रैल में 2,000 रुपये मूल्य के नोटों में वृद्धि देखी गई है।”

मैसूर के करीब मांड्या जिले के मद्दुर तालुक के एक अन्य बैंकर ने कहा कि बैंकों में जमा माध्यम से 2,000 रुपये के नोटों की संख्या में विशेष वृद्धि देखने को मिल रही है। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने कहा, "हमें 2,000 रुपये के नोट जमा के रूप में मिले हैं और निकासी पर हम उन नोटों को अपने ग्राहकों को वितरित कर रहे हैं।"

मैसूर के इरविन रोड स्थित औशाद मेडिकल्स के मालिक राजेश चावला ने कहा कि उन्होंने मार्च तक 2,000 रुपये का नोट शायद ही देखा हो लेकिन उन्हें अब तक अप्रैल में 2,000 रुपये के तीन या चार नोट देखने को मिले हैं।

मैसूरु में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "यह सच है कि उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा 2,000 रुपये का नोट चलन में है और इन नोटों के जरिये चुनाव संबंधी आवश्यक खर्च किये गये हैं लेकिन इन 2,000 रुपये के नोटों का चलन सभी दलों में है।"

उन्होंने कहा, “ऐसी चर्चा है कि चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों के राजनेताओं द्वारा 2,000 रुपये मूल्य के नोटों को प्रयोग किया जा रहा है। हमने सुना है कि कन्नड़ में 'ओंडु मूटे' का मतलब राजनीतिक बोलचाल में एक करोड़ रुपये वाली 'बोरी' होती है। हम विशुद्ध रूप से जमीनी स्तर पर पार्टी को संगठित करने में शामिल हैं और इस प्रकार के वित्तीय लेन-देन से हमारा सीधा कोई संबंध नहीं है। लेकिन सभी पार्टी में इन नोटों के चलन पर चर्चा हो रही है।”

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Rs 2,000 currency notes increased in entire Karnataka including Mysuru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे