Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार को बताया 'शाही परिवार', बोले- "कांग्रेस 'देश-विरोधियों' के साथ गठबंधन करती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2023 14:07 IST2023-05-03T14:04:50+5:302023-05-03T14:07:32+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चुनावी रैली में गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली का 'शाही परिवार' कर्नाटक को अपना एटीएम नंबर 1 बनाना चाहता है। वो जीत के बाद यहां भी लूट मचाएंगे, जैसे वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में लूट का खुला खेल कर रहे हैं।

Karnataka Assembly Elections 2023: Prime Minister Narendra Modi told Gandhi family 'royal family', said- "Congress allies with 'anti-nationals'" | Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार को बताया 'शाही परिवार', बोले- "कांग्रेस 'देश-विरोधियों' के साथ गठबंधन करती है"

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर किया हमला, बताया 'शाही परिवार'उन्होंने कहा कि दिल्ली का शाही परिवार कर्नाटक को अपना एटीएम नंबर 1 बनाना चाहता हैपीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस चुनावों को जीतने के लिए भारत-विरोधी ताकतों की मदद लेती है

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सूबे में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं और भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं लेकिन साथ ही पीएम मोदी विपक्षी दल कांग्रेस को घेरने में भी कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अपनी जनसभाओं में कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए पीएम मोदी ने अब गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उसे 'शाही परिवार' बताया है।

इससे पहले बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी घोषणा पर कहा था कि हिंदू विरोधी कांग्रेस अब बजरंग बली को भी जेल में बंद करना चाहती है। वहीं अब बुधवार को मुदबिद्री में आयोजित पार्टी की चुनावी रैली में उन्होंने कहा, "दिल्ली का 'शाही परिवार' (गांधी परिवार) इस कर्नाटक को अपना एटीएम नंबर 1 बनाना चाहता है। वो जीत के बाद कर्नाटक में लूट मचाएंगे, जिस तरह से वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में लूट का खुला खेल कर रहे हैं। वहीं भाजपा की नीयत एकदम उलट है। हम कर्नाटक को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं।"

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के अनुसार पीएम मोदी ने मुदबिद्री में कहा, "कर्नाटक की जनता के लिए भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि हम इस राज्य को औद्योगिक, कृषि विकास, मत्स्य पालन और बंदरगाह के क्षेत्र में नंबर 1 बनाना चाहे हैं और इस दिशा में हम काम भी कर रहे हैं लेकिन वो इस राज्य को लूट का एटीएम नंबर 1 बनाना चाहते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को अराजकता फैलानी वाली पार्टी बताया, कांग्रेस को सूबे के विकास का दुश्मन बताते हुए उन्होंने कहा, "जो भी राज्य प्रगति करना चाहते हैं, वे कांग्रेस को 'बस भैया, बहुत हो गया' कहते हुए पहले ही खारिज कर देते हैं क्योंकि कांग्रेस ने बीते 70 सालों में केवल एक परिवार का विकास किया और उसे शाही परिवार बना दिया।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में लोकतंत्र पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज की तारीख में जब पूरी दुनिया भारत के विकास को देख रही है, कांग्रेस के शहजादे दुनिया भर में घूम-घूम कर रहे देश की उपलब्धियों को बौना बता रहे हैं, देश की छवि को खराब कर रहे हैं।" इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रिवर्स गियर में काम करती है, वो कभी आगे जाने के बारे में नहीं सोच सकती है।

अपने भाषण को खत्म करते हुए पीएम मोदी ने आखिर में कहा, "ये कांग्रेस पार्टी 'देश-विरोधियों' के साथ गठबंधन करती है, चुनावों को जीतने के लिए भारत-विरोधी ताकतों की मदद लेती है। वो तो 'देश-विरोधियों' के खिलाफ मामले वापस लेने वाली पार्टी है। वे आतंकियों के लिए ढाल बनने वाली पार्टी है।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Prime Minister Narendra Modi told Gandhi family 'royal family', said- "Congress allies with 'anti-nationals'"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे