Karnataka Assembly Elections 2023: कन्नड़ हीरो किच्चा सुदीप उतरे भाजपा के प्रचार में, भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में किया रोड शो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 18, 2023 16:32 IST2023-04-18T16:27:53+5:302023-04-18T16:32:18+5:30

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप आखिरकार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बतौर प्रचारक भाजपा के पक्ष में उतर गये हैं। इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस ने सुदीप के इस फैसले का विरोध किया था और चुनाव आयोग से उनकी फिल्मों पर बैन लगाने की मांग की थी।

Karnataka Assembly Elections 2023: Kannada hero Kichha Sudeep will campaign for BJP, will share the stage with Prime Minister Modi | Karnataka Assembly Elections 2023: कन्नड़ हीरो किच्चा सुदीप उतरे भाजपा के प्रचार में, भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में किया रोड शो

फाइल फोटो

Highlightsकन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने किया भाजपा के पक्ष में प्रचार कांग्रेस ने किच्चा की आलोचना करते हुए चुनाव आयोग से उनकी फिल्मों को बैन करने की मांग की थीविपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए किच्चा सुदीप ने कहा था वो भाजपा के लिए प्रचार करेंगे

बेंगलुरु: तमाम विवादों के बाद कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप आखिरकार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बतौर प्रचारक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उतर गये हैं। सुदीप द्वारा भाजपा के पक्ष में प्रचार किये जाने को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस और जेडीएस ने कड़ा विरोध जताया था और चुनाव के दौरान उनकी फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग से गुहार भी लगाई थी लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। 

विपक्षी दलों के तमाम आरोपों को दरकिनार करते किच्चा सुदीप ने साफ किया था कि वो मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से प्रभावित हैं और उनके लिए चुनावी प्रचार अवश्य करेंगे। इसी का नतीजा है कि मंगलवार को सुदीप ने मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ बागलकोट जिले में भाजपा के लिए प्रचार कार्य शुरू किया। अभिनेता सुदीप मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ मंत्री गोविंद करजोल और मंत्री मुरुगेश निरानी के लिए नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे और वहां पर भाजपा के रोड शो में भी शामिल हुए।

मंत्री गोविंद करजोल ने मुधोल रिजर्व निर्वाचन क्षेत्र से और मंत्री मुरुगेश निरानी ने बिलागी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। उससे पहले सीएम बोम्मई और अभिनेता सुदीपा विशेष हेलिकॉप्टर से बागलकोट पहुंचे। बागलकोट जिला भाजपा के नेताओं ने दोनों का भव्य स्वागत किया और उसके बाद पार्टी की ओर से रोड शो निकाला गया।

इस संबंध में भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी किच्चा सुदीप को साथ लेकर उत्तरी कर्नाटक में वाल्मीकि समुदाय के मतदाताओं के बीच अपनी ताकत को और भी मजबूत करना चाहती है। भाजपा के पदाधिकारी ने कहा कि बागलकोट में 2.65 लाख एससी वोट और 1.25 लाख एसटी वोट हैं, जिनके बीच किच्चा का अच्छा-खासा प्रभाव है। वहीं जिले में की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की जनता विशेष रूप से चाहती थी कि पार्टी किच्चा को लेकर आये।

भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी दक्षिण कर्नाटक में एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन का खाका तैयार कर रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और उनके साथ किच्चा सुदीप भी मंच साझा करेंगे।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Kannada hero Kichha Sudeep will campaign for BJP, will share the stage with Prime Minister Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे