Karnataka Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के 39 लाख रुपए मूल्य के चांदी के बर्तनों को किया जब्त

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 9, 2023 10:19 PM2023-04-09T22:19:01+5:302023-04-09T22:22:58+5:30

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के तहत आयोग ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के खिलाफ कार्रवाई की है। आयोग ने कथिततौर से बोनी कपूर के 39 लाख रुपये मूल्य के लगभग 66 किलोग्राम चांदी के बर्तनों को जब्त कर लिया है। ये बर्तन एक बीएमडब्ल्यू कार में रखकर चेन्नई से मुंबई लाये जा रहे थे।

Karnataka Assembly Elections 2023: Election Commission seized silver worth Rs 39 lakh of filmmaker Boney Kapoor | Karnataka Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के 39 लाख रुपए मूल्य के चांदी के बर्तनों को किया जब्त

फाइल फोटो

Highlightsचुनाव आयोग ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के 39 लाख रुपये मूल्य के चांदी के बर्तन को किया जब्तइन बर्तनों को एक बीएमडब्ल्यू कार में रखकर चेन्नई से मुंबई भेजा जा रहा थाबीएमडब्ल्यू कार के चालक ने कबूल किया कि चांदी के बर्तन बोनी कपूर के परिवार के हैं

बेंगलुरु: मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर चुनाव आयोग की जद में आ गये हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बोनी कपूर का कथित तौर से 39 लाख रुपये मूल्य का लगभग 66 किलोग्राम चांदी का बर्तन जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार बोनी कपूर के चांदी के बर्तनों को शुक्रवार को दावानगेरे में हेब्बालु टोल के पास एक चेक पोस्ट पर जब्त किया गया।

इस संबंध में समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे ने खबर साझा करते हुए बताया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है और उसी आचार संहिता के तहत बोनी कपूर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। खबरों के अनुसार चांदी किये गये चांदी के बर्तनों में कटोरे, चम्मच, पानी के मग और खाने की प्लेट शामिल है। चुनाव अधिकारियों की मानें तो लगभग 39 लाख रुपये मूल्य के इन बर्तनों को एक बीएमडब्ल्यू कार में रखकर ले जाया जा रहा था।

जब्त किये गये चांदी के बर्तन बीएमडब्ल्यू कार में लगभग पांच बक्से में रखे हुए थे। जिस कार में बर्तनों को जब्त किया गया वो चेन्नई से मुंबई की ओर जा रही थी। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जब वाहन को चेक पोस्ट पर रोककर तलाशी ली गई तो जांच के दौरान कार चालक के पास पास से उचित दस्तावेज भी बरामद नहीं हुए। जिसके बाद कार को जब्त करके दावणगेरे ग्रामीण पुलिस स्टेशन लाया गया। मामले में कार चालक और उसके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जब्ती के बाद जांच के क्रम में खुलासा हुआ कि बीएमडब्ल्यू कार बोनी कपूर के फिल्म संबंधी कंपनी के नाम पर पंजीकृत थी। पूछाताछ के दौरान बीएमडब्ल्यू कार के चालक हरि सिंह ने भी कबूल किया कि चांदी के बर्तन बोनी कपूर के परिवार के हैं। चुनाव आयोग के अधिकारी इस समय कर्नाटक में बेहद सख्ती किये हुए हैं। जिसका नतीजा है कि 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से सूब में 47.43 करोड़ रुपये नकद, कीमती सामान और शराब जब्त की है और साथ में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लगभग 316 एफआईआर दर्ज की गई है।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Election Commission seized silver worth Rs 39 lakh of filmmaker Boney Kapoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे