लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस का दावा, 'बजरंग दल पर बैन की घोषणा से नहीं होगा चुनावी नुकसान'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 5, 2023 22:13 IST

कर्नाटक कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी के कराये सर्वेक्षण में पता चला है कि 'बजरंग दल बनाम बजरंग बली' मुद्दे में कोई दम नहीं है और इसका वोटरों के बीच में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि बजरंग दल बैन के वादे का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगाभाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए 'बजरंग दल बनाम बजरंग बली' अभियान की शक्ल दे दी है भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने बजरंग दल बैन का विरोध करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रतियां जलाई थी

बेंगलुरु:कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में जनता के बीच कराये अपने सर्वेक्षण के आधार पर दावा किया है कि उसके द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित किये जाने के वादे से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित किये जाने के वादे को सत्ताधारी दल भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना दिया है और इसे 'बजरंग दल बनाम बजरंग बली' के चुनावी अभियान में बदल दिया है।

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर बीते मंगलवार को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयनगर जिले के होसपेट में तीखा हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा था, "कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भगवान हनुमान को बंद करने का फैसला किया है। उससे पहले उन्होंने प्रभु श्रीराम को बंद किया था और अब वे 'जय बजरंग बली' बोलने वाले लोगों को बंद करना चाहते हैं।"

पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस पर किये गये इस तंज के बाद गुरुवार को कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने भी बजरंग दल बैन के मुद्दे को हवा दी और शिमोगा में कांग्रेस का घोषणा पत्र की प्रतियां जलाईं। उसके बाद  बेंगलुरु, चिक्काबल्लापुरा, श्रीरंगपटना, मांड्या और चिक्कमगलुरु में कांग्रेस के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ।

भाजपा द्वारा इस मुद्दे को हवा दिये जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के कराये सर्वेक्षण में पता चला है कि 'बजरंग दल बनाम बजरंग बली' मुद्दे में कोई दम नहीं है और इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा दावा किया गया था कि मतदाताओं के एक छोटे से हिस्से पर इसका प्रभाव हुआ लेकिन वो वैसे भी भाजपा के कोर वोटर हैं। जनता के सामने अन्य गंभीर मुद्दे हैं, जो बजरंग दल से ज्यादा गंभीर और महत्वपूर्ण हैं।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि घोषणा पत्र में बजरंग दल के बैन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये हमले को देखते हुए कई नेताओं ने आशंका जताई थी कि खास मतदाता वर्ग पर बजरंग दल बैन का उलटा असर पड़ सकता है। इसलिए पार्टी ने इसे लेकर फौरन एक सर्वेक्षण करवाया। सर्वेक्षण में दावा किया गया कि कर्नाटक में केवल 7 फीसदी मतदाताओं को ही पता था कि कांग्रेस और भाजपा के बीच बजरंग दल बनाम बजरंग बली का मुद्दा क्या है और उस 7 फीसदी में से केवल 10 फीसदी ही इसे चुनावी मुद्दा मानते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, "जो लोग कांग्रेस के बजरंग दल बैन के वादे से वाकिफ थे, उनमें से ज्यादातर भाजपा के कोर वोटर थे। इसके साथ ही हम इस बात को भी अच्छे से जानते हैं कि कांग्रेस के लिए भाजपा विरोधी एकजुटता बहुत प्रभावी है। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन हमारे लिए ये एक चुनावी वादा है, जैसा की हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अन्य मुद्दों का भी जिक्र किया है।"

लेकिन इस सर्वेक्षण में कांग्रेस के लिए परेशानी भरा भी एक दावा किया गया है। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को तटीय कर्नाटक में चार सीटों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जहां उसे बजरंग दल के मुद्दे को लेकर वोटों का नुकसान हो सकता है। कांग्रेस को इसके कारण लगभग 1,000 से 1,500 वोटों की क्षति हो सकती है, जिसके बारे में संबंधित प्रत्याशियों को बता दिया गया है।

इस पूरे मुद्दे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि बजरंग दल विवाद पर कांग्रेस के भीतर मतभेद हैं क्योंकि पार्टी में एक वर्ग का मानना ​​है कि इसके कारण भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है। वहीं दूसरा वर्ग कांग्रेस द्वारा घोषित पांच गारंटियों और अन्य योजनाओं को लेकर सकारात्मक है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023बजरंग दलकांग्रेसBJPनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट