Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस अब तक 219 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, सीएम बोम्मई के खिलाफ प्रत्याशी बदला, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2023 09:14 PM2023-04-19T21:14:10+5:302023-04-19T21:16:00+5:30

Karnataka Assembly Elections 2023:  कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

Karnataka Assembly Elections 2023 Congress announced names 219 candidates changed candidate against CM Basavaraj Bommai see list | Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस अब तक 219 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, सीएम बोम्मई के खिलाफ प्रत्याशी बदला, देखें लिस्ट

चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है।

Highlightsचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है।मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसफ सवानूर को टिकट दिया था।

Karnataka Assembly Elections 2023:कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसफ सवानूर को टिकट दिया था। अब सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में पठान के अलावा तीन और नाम भी शामिल हैं।

मुलबागल से बी सी मुद्दूगंगाधर, केआर पुरा से डीके मोहन और पुलकेशीनगर से एसी श्रीनिवास को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अब तक कुल 219 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे और पांच सीट पर उम्मीदवार घोषित करना शेष रह गया है।

जद(एस) ने 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

जनता दल सेक्युलर ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। साथ ही पार्टी ने सात सीटों पर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की। पार्टी ने पहले घोषित की गई दो सूचियों में से 12 क्षेत्रों में उम्मीदवार बदल दिए हैं।

जद (एस) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के उम्मीदवारों को तीन-तीन सीट पर और नंजनगुड में कांग्रेस के उम्मीदवार दर्शन ध्रुवनारायण को समर्थन देने की घोषणा की है। दर्शन ध्रुवनारायण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुवनारायण के पुत्र हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।

जद (एस) गुलबर्गा ग्रामीण, बागेपल्ली और के. आर. पुरम में माकपा के उम्मीदवारों और सी. वी. रमन नगर, विजयनगर और महादेवपुरा में आरपीआई का समर्थन करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जद(एस) में आए वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य अयानुर मंजूनाथ को शिवमोग्गा से टिकट दिया गया है।

मंजूनाथ ने शिवमोग्गा से भाजपा का टिकट मांगा था, जिसके लिए सत्तारूढ़ दल ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पहले की सूचियों में घोषित उम्मीदवारों की जगह जद(एस) का टिकट पाने वालों में पूर्व मंत्री जी. नागमारापल्ली के बेटे सूर्यकांत नागमारापल्ली शामिल हैं, जिन्हें बीदर से टिकट दिया गया है।

सूर्यकांत हाल में जद(एस) में शामिल हुए थे। इसके अलावा अनिल लाड को बेल्लारी शहर जबकि भाजपा के पूर्व विधायक टी. नरसीपुरा को वरुणा से टिकट मिला है, जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 Congress announced names 219 candidates changed candidate against CM Basavaraj Bommai see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे