लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: भाजपा ने टिकट बवाल पर कहा, "नये चेहरों को मौका दे रहे हैं, कोई नाराज नहीं है, सत्ता विरोधी लहर की बात गलत"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 12, 2023 23:03 IST

कर्नाटक में भाजपा ने 189 उम्मीदवारों का नाम जैसे ही सार्वजनिक किया, पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गये। लेकिन इन बातों से इतर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि वो यूपी, गुजरात, असम और उत्तराखंड की तरह कर्नाटक चुनाव में भी नये चेहरों को मौका देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक में भाजपा के 189 उम्मीदवारों के ऐलान के बाद पार्टी में भारी खलबली मची हैभाजपा ने विधायकों का टिकट कटना सामान्य प्रक्रिया बताया लेकिन बगावत के सुर हुए तेजभाजपा इस बात से इनकार किया है कि बोम्मई सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर है

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 सीटों पर पहली सूची के तहत 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जैसे किया, पार्टी में भारी खलबली मच गई। दरअसल भाजपा ने पहली सूची में करीब 52 सीटों पर मौजूदा विधायकों का टिकट काटते हुए नए चेहरों को उतारने की घोषणा की है। जिसके बाद से पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गये हैं लेकिन भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि वो यूपी, गुजरात, असम और उत्तराखंड की तरह कर्नाटक के चुनाव में भी नये चेहरों को मौके देगा।

भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि मौजूदा विधायकों का टिकट कटना एक सामान्य प्रक्रिया है और इसके एकमात्र उद्देश्य आने वाले समय के लिए नई पीढ़ी को तैयार करना है। इसके साथ ही भाजपा इस बात को मानने से स्पष्ट इनकार कर रही है कि विधानसभा चुनाव में मौजूदा बसवराज बोम्मई सरकार को लेकर जनता के मन में कोई सत्ता विरोधी लहर है।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड को दिये इंटरव्यू में कर्नाटक भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि 52 नए चेहरों को मौका देना भाजपा के भविष्य की पौध तैयार करने जैसा है। इसे सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर या पार्टी के खिलाफ जनता जनता की नाराजगी से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है। अरुण सिंह ने कहा, "हम ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी पार्टी ने यूपी, उत्तराखंड, असम, गुजरात और हिमाचल जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव में ऐसा ही किया था। नए चेहरे को लाकर हम अपने भविष्य को और मजबूती प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें हमारे साथ कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का पूरा सहयोग है।"

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार समेत कई मंत्रियों और विधायकों की टिकट करने के बाबत नाराजगी के बारे में प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि कुछ नेताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना असामान्य नहीं है क्योंकि हर विधानसबा सीट पर भाजपा के टिकट पाने के लिए 5 से ज्यादा दावेदार थे। भाजपा को छोड़ भी दें तो कांग्रेस का भी वही हाल है। वो भी दो सूचियों के जरिये 165 प्रत्याशियों का नाम लेकर सामने आई है, विरोध तो उनके यहां भी है। भाजपा के लिए यह बेहद सामान्य है। हम अपने सभी नेताओं को साथ लेकर चलेंगे।

मौजूदा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे पर अरुण सिंह ने कहा कि इस विषय में मैं अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं, क्योंकि हम चर्चा के लिए बैठक करते हैं और सभी मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करते हैं। पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का ऐलान कर सकती है लेकिन हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी जैसा लोकप्रिय चेहरा पहले से मौजूद है और वे राज्य के चुनावी अभियान की अगुवाई करेंगे।

भाजपा के पास पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी जैसे कई वरिष्ठ चेहरे भी हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा हैं। वहीं अगर राज्य की बात करें तो पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के साथ मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अभी पिछले महीने ही बेलगाम, शिवमोग्गा, मांड्या और दावणगेरे में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की, जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023बीएस येदियुरप्पाBJPनरेंद्र मोदीकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू