लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: ADR- कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के 45 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक मामलों के आरोपी हैं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2023 21:04 IST

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस ने लगभग 45 फीसदी ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Open in App
ठळक मुद्देएडीआर के अनुसार कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस ने 45 फीसदी आपराधिक प्रत्याशियों को टिकट दियाइनमें से 30 फीसदी तो ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर हत्या, बलात्कार सहित कई अपराध दर्ज हैंसभी दलों को मिलाकर 49 ऐसी महिला उम्मीदवार हैं, जिसने खिलाफ अपराधिक केस चल रहे हैं

दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। एडीआर की रिपोर्ट की माने तो इस समय कर्नाटक की सियासत को साधने में लगी हुई कांग्रेस, भाजपा सहित प्रमुख क्षेत्रीय दल जेडीएस ने जमकर ऐसे प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, जो आपराधिक प्रवृति के हैं और उन पर कई आपराधिक केस भी दर्ज हैं।

एडीआर की ओर से प्रकाशित की गई नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के लगभग 45 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से लगभग 30 फीसदी तो ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर हत्या, बलात्कार सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज हैं।

एडीआर की ओर से बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह आंकड़ा बताने के लिए उम्मीदवारों द्वारा दायर किये गये चुनावी हलफनामों को ही आधार बनाया गया है। एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि कर्नाटक चुनाव में अपराधी प्रत्याशियों का दायरा केवल पुरुषों तक नहीं सिमटा है, इन प्रत्याशियों में कम से कम 49 महिला उम्मीदवार भी ऐसी हैं, जिसने खिलाफ अपराधिक केस चल रहे हैं।

एडीआर की रिपोर्ट में बताई गई गंभीर आपराध की श्रेणी (हमला, हत्या और बलात्कार, 5 साल या उससे अधीक की सजा वाले गैर-जमानती अपराध) में कांग्रेस ने 221 में से कुल 69 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने कुल 224 में से 66 दागी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है।

इस मामले में क्षेत्रीय दल जेडीएस भी भाजपा-कांग्रेस से पीछे नहीं है। उसने भी कुल 208 में से 52 आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया है। सबसे दिलचस्प बात है कि आम आदमी पार्टी ने कुल 208 में से 30 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जिन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

लेकिन आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की यह संख्या तब और बढ़ गई जब अन्य आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया। सभी दलों को मिलाकर कुल 458 उम्मीदवारों ने अपने चुनावी हलफनामे में माना है कि उन पर आपराधिक केस चल रहे हैं। कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस ने मिलकर 653 में से 288 (44 प्रतिशत) आपराधिक मामलों का सामना कर रहे प्रत्याशियों को टिकट दिया है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023ADRकांग्रेसजनता दल (सेक्युलर)आम आदमी पार्टीAam Aadmi PartyAam Aadmi Party (AAP)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत